Redmi Note 14 5G दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, 12GB रैम का मिलेगा सपोर्ट, जानें प्राइस


redmi note 14 5g, redmi note 14 5g price, redmi note 14 5g specifications, redmi note 14 5g launch- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
शाओमी ने बाजार में पेश की नई स्मार्टफोन सीरीज।

भारत समेंत पूरी दुनिया के अलग अलग मार्केट में आए दिन नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते हैं। स्मार्टफोन कंपनियों की लिस्ट में शाओमी एक बड़ा नाम है। शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहां पर शाओमी के स्मार्टफोन्स इस्तेमाल न किए जाते होंगे। शाओमी के पास सस्ते और महंगे हर एक सेगमेंट के यूजर्स के लिए स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। अब कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफोन बाजार में पेश कर दिया है। शाओमी की तरफ से Redmi Note 14 5G को लॉन्च कर दिया गया है।

आपको बता दें कि Redmi Note 14 5G सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स को पेश किया है। इसमें Redmi Note 14 Pro+ और Redmi Note 14 Pro शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है। सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्‍ड Xiaomi HyperOS  पर रन करते हैं। 

Redmi Note 14 5G सीरीज को कंपनी ने फिलहाल चीन के मार्केट में पेश किया  है। लेकिन, भारत में जिस तरह से रेडमी की फैन फॉलोइंग है उससे उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे यहां भी लॉन्च कर सकती है। 

Redmi Note 14 5G के वेरिएंट और कीमत

शाओमी ने Redmi Note 14 5G को चार वेरिएंट के साथ मार्केत में पेश किया है। इसमें सबसे बेस वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीम करीब 14,300 रुपये है। इसका दूसरा वैरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत करीब 16,700 रुपये है। इसका तीसरा वेरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 17,900 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत करीब 20,300 रुपये है। 

Redmi Note 14 5G के दमदार फीचर्स

  1. Redmi Note 14 5G में शाओमी ने 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले दी है। 
  2. डिस्प्ले में कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। 
  3. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। 
  4. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। 
  5. इसमें आपको 12GB तक की LPDDR4X रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  6. इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें- BBD Sale में iPhone 15 Plus के तेवर हुए डाउन, कीमत में आई बंपर गिरावट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *