Redmi ने एक और सस्ता स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है। यह Redmi 13C का अपग्रेड मॉडल है। फोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी के साथ 50MP रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। रेडमी का यह फोन स्टाइलिश डिजाइन में आता है। फोन के बैक में सर्कुलर रिंग वाला कैमरा और डुअल टोन कलर डिजाइन दिया गया है। रेडमी ने इस फोन को फिलहाल चुनिंदा मार्केट में पेश किया है। भारत समेत अन्य एशियाई मार्केट में इसे दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। पिछले साल दिसंबर में ब्रांड ने Redmi 13C को भारत में लॉन्च किया था।
Redmi 14C को Czechia में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत CZK 2,999 (लगभग 11,100) रुपये है। यह बजट फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत CZK 3,699 (लगभग 13,700 रुपये) है। इसे Dreamy Purple, Midnight Black, Sage Green और Starry Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।