Realme Narzo N65 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। इस साल लॉन्च हुए रियलमी के इस बजट फोन को 10,499 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं। रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB RAM समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। कंपनी इस फोन को Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ बेच रही है। रियलमी का यह सस्ता फोन प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स से लैस है।
Realme Narzo N65 5G में हुआ प्राइस कट
रियलमी का यह बजट 5G स्मार्टफोन 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। पहले इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया था। इसके 6GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। बाद में कंपनी ने इसके 8GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट को 13,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर फोन की खरीद पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बेस वेरिएंट की खरीद पर 1,000 रुपये का और अन्य दोनों वेरिेएंट की खरीद पर 1,500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन को 557 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।
Realme Narzo N65 5G Price cut
Realme Narzo N65 5G के फीचर्स
रियलमी के इस सस्ते बजट 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में iPhone की तरह डायनैमिक आईलैंड फीचर दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर भी मिलेगा। यही नहीं, इसकी पीक ब्राइटनेस 625 निट्स तक की है।
Realme Narzo N65 5G के बैक में सर्कुलर कैमरा डिजाइन दिया गया है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme का यह बजट फोन IP54 रेटेड है, जिसका मतलब है कि यह पानी के छीटे से खराब नहीं होगा।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB तक RAM का सपोर्ट दिया गया है। इसकी रैम को 6GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे। फोन में 5000mAh की बैटरी और 15W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें – DoT ने बढ़ाई Airtel और Vodafone Idea की टेंशन, मांगी ये अहम जानकारी