Realme GT 7 Pro Review: रियलमी के इस महंगे फोन के लिए क्यों पैसे करें खर्च? जान लें हमारा एक्सपीरियंस


Realme GT 7 Pro Review- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Realme GT 7 Pro Review

Realme GT 7 Pro Review: रियलमी ने करीब दो साल के बाद GT Pro सीरीज का फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने GT 6 और GT 6T को कुछ महीने पहले भारत में लॉन्च किया था। रियलमी की यह फ्लैगशिप सीरीज बेहतर गेमिंग और कैमरा फीचर्स के लिए जानी जाती है। रियलमी GT सीरीज का यह नया फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, AI कैपेबिलिटीज के साथ आता है। हमने रियलमी के इस फोन को कुछ सप्ताह इस्तेमाल किया और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं।

Realme GT 7 Pro की कीमत

Realme GT 7 Pro को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 62,999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन Galaxy Gray और Orange में खरीदा जा सकता है। हमने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के Galaxy Gray कलर और 16GB RAM + 512GB वाला वेरिएंट यूज किया है।










Realme GT 7 Pro  फीचर्स
डिस्प्ले 6.78 3D कर्व्ड AMOLED
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite
स्टोरेज 12GB/16GB RAM + 256GB/512GB
बैटरी 5,800mAh, 120W
कैमरा 50MP + 50MP + 8MP, 16MP फ्रंट
कीमत 56,999 रुपये से शुरू

Realme GT 7 Pro का डिजाइन

Realme GT 7 Pro के डिजाइन में आपको नयापन दिखेगा, जिसकी वजह से यह फोन GT सीरीज के अब तक लॉन्च हुए सभी मॉडल से अलग लगेगा। हमने जिस वेरिएंट को यूज किया है उसके बैक पैनल में मैटेलिक डिजाइन दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर उंगलियों के निशान आसानी से नहीं पड़ते हैं। मैटे फिनिश डिजाइन वाले इस फोन में कंपनी ने प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है, लेकिन यह आपको एक प्रीमियम फोन वाली फील देगा।

Realme GT 7 Pro Review

Image Source : FILE

Realme GT 7 Pro Review

रियलमी GT सीरीज के इस लेटेस्ट फोन के फ्रंट में Quad कर्व्ड डिवाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। इसके नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। ऊपर की तरफ माइक्रोफोन मिलेगा। वहीं, फोन के बाईं ओर वॉल्यूम के साथ-साथ पावर बटन भी मिलेंगे। फोन का वजन 220 ग्राम के करीब है और हथेली में आप आसानी से इसे ग्रिप कर सकते हैं। फोन को आप एक हाथ में इस्तेमाल करेंगे तो थोड़ा भारी लगेगा। इसकी मुख्य वजह फोन में दी गई बड़ी बैटरी है।

Realme GT 7 Pro का डिस्प्ले

रियलमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5K LTPO Eco2 OLED Plus 3D डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2780 x 1264 पिक्सल है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 94.2 प्रतिशत तक है। फोन के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। साथ ही, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक की है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी तेज काम करता है।

Realme GT 7 Pro के डिस्प्ले के एक्सपीरियंस की बात करें तो आपको इस फोन के डिस्प्ले में अच्छी क्वालिटी की व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलती है। फोन के डिस्प्ले पर वीडियो देखने से लेकर कॉन्टेंट व्यूइंग में अच्छा रिफ्लेक्शन मिलेगा। गेमिंग के दौरान भी आप इसमें अल्ट्रा हाई डिफिनिशन ग्राफिक्स को बेहतर तरीके से एक्सपीरियंस कर सकेंगे। डायरेक्ट सनलाइट में भी आपको फोन के डिस्प्ले पर लिखे शब्द आसानी से दिख जाते हैं, जो आम तौर पर LED डिस्प्ले वाले फोन में दिक्कत होती है। रियलमी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फ्लैगशिप क्वालिटी के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है।

Realme GT 7 Pro Review

Image Source : FILE

Realme GT 7 Pro Review

Realme GT 7 Pro की परफॉर्मेंस

रियलमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 3nm टेक्नोलॉजी वाले Qualcomm Snapdragon 8 Elite 3 प्रोसेसर मिलता है, जो Snapdragon 8 Gen 3 से 20 से 25 प्रतिशत बैहतर परफॉर्म करता है। इस फ्लैगशिप प्रोसेसर में यूजर्स को न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट यानी NPU मिलती है, जो AI इनेबल्ड फीचर्स के लिए जरूरी है। फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। आप इसकी रैम को 4GB और एक्सपेंड कर सकते हैं।

रियलमी के इस फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो डेली यूज के लिए यह एक हैवी परफॉर्मेंस वाला फोन साबित हो सकता है। आप इस फोन में कितने भी ऐप्स क्यों न ओपन कर लें, यह हैंग नहीं होता है। इसके अलावा फोन में गेमिंग के दौरान भी आपको किसी भी तरह की लैगिंग का इश्यू नहीं मिलेगा। रियलमी के इस फोन में गेमर्स के लिए खास तौर पर GT मोड दिया गया है, जिसमें आप गेम को स्मूदली चला सकते हैं।

हालांकि, फोन पर अगर आप 30-40 मिनट से ज्यादा देर तक गेम खेलते हैं, तो इसका बैक पैनल थोड़ा गर्म हो जाएगा। इसमें 11480mm2 वेपर कूलिंग चेंबर दिया गया है, जिसकी वजह से फोन तुरंत ठंडा हो जाता है। इस फोन में गेमिंग के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग, कॉल ब्लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। एक ऐप से दूसरे ऐप में स्वीच करते समय भी फोन लैग नहीं होता है। ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन की तुलना इस प्राइस रेंज में आने वाले किसी भी महंगे बजट वाले फ्लैगशिप फोन के साथ कर सकते हैं।

रियलमी का यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से इसे आप पानी में डुबाकर भी यूज कर सकते हैं। रियलमी का यह फोन अंडरवाटर फोटोग्राफी फीचर को भी सपोर्ट करता है। हालांकि, हमने इसके अंडरवाटर फोटोग्राफी को टेस्ट नहीं किया है, लेकिन पानी में डुबाकर फोन यूज करने में हमें कोई दिक्कत नहीं आई।

Realme GT 7 Pro Review

Image Source : INDIA TV

Realme GT 7 Pro Review

Realme GT 7 Pro का OS

रियलमी के इस फोन में Android 15 पर बेस्ड Relame UI 6.0 मिलता है। यह कस्टमाइज्ड स्किन भी OnePlus और Oppo के कस्टमाइज्ड UI की तरह ही है। इसमें पहले से ही कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं, जिन्हें आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं। कंपनी का यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने में यूजर फ्रेंडली तो है, लेकिन कई ब्लॉटवेयर की वजह से आपको थोड़ा निराश कर सकता है। फोन में आपको स्टॉक एंड्रॉइड वाला एक्सपीरियंस तो नहीं मिलता है, लेकिन इसमें कई एडिशनल प्राइवेसी फीचर मिलते हैं।

Realme GT 7 Pro एक AI फोन है, जिसमें आपको Next AI पर बेस्ड कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें AI स्मार्ट रिमूवल टूल, AI स्मार्ट लूप, AI नाइट विजन मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन्हें आप अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं। AI स्मार्ट रिमूवल टूल गूगल के AI इरेजर की तरह काम करता है, जिसमें आप किसी भी क्लिक की गई तस्वीर से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटा सकते हैं। फोन में मिलने वाले AI फीचर्स को आप बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं।

Realme GT 7 Pro Review

Image Source : FILE

Realme GT 7 Pro Review

Realme GT 7 Pro की बैटरी

रियलमी का यह फोन 5,800mAh की बड़ी बैटरी के साथ आाता है। फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W का सुपरफास्ट चार्जर मिलता है। Realme GT 7 Pro के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन को एक बार फुल चार्ज करके आप दो दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन के साथ आपको पावरबैंक रखने की जरूरत नहीं होती है। वहीं, अगर आप फोन पर गेम खेलते हैं या कोई वेब सीरीज देखते हैं, तो भी इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर शाम तक आासनी से चल जाती है। इस फोन को 0 से फुल चार्ज होने में महज 20 से 25 मिनट का ही समय लगता है। यही नहीं, 5 मिनट चार्ज करके आप इस फोन को दिन भर आसानी से यूज कर सकेंगे।

Realme GT 7 Pro का कैमरा

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम और 120x सूपर जूम को सपोर्ट करेगा। फोन के कैमरे में Hyperimage+ फीचर दिया गया है और यह 8K रेजलूशन का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

Realme GT 7 Pro Review

Image Source : FILE

Realme GT 7 Pro Review

इस फोन के मेन कैमरा से डे लाइट में क्लियर तस्वीर क्लिक की जा सकती है। इसके मेन कैमरा सेंसर में डेप्थ ऑफ फील्ड का यूज किया गया है, जो बेहतर तरीके से परफॉर्म करता है। AI फीचर की वजह से आप कम रोशनी या शाम के समय भी अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। इसमें AI नाइट विजन फीचर मिलता है, जो कम रोशनी से ली गई तस्वीर को इन्हांस कर देता है। हालांकि, लो लाइट में इससे भी बेहतर तस्वीर क्लिक की जा सकती थी।

फोन के कैमरा ऐप में आपको अलग-अलग कैमरा मोड्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इस फोन से प्रोट्रेट मोड में ली गई तस्वीर में भी आपको बैकग्राउंड को ज्यादा या कम ब्लर करने का ऑप्शन मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वाले फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा भी ठीक-ठाक है। ओवरऑल कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो इस प्राइस प्वाइंट में इसका कैमरा ठीक है।

कैमरा सैंपल:

क्यों खरीदें?

  • रियलमी के इस गेमिंग स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो आपको इंप्रेस कर सकते हैं।
  • फोन के डिजाइन से लेकर कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले आदि आपको अच्छा लग सकता है।
  • कंपनी ने फोन के डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए मेहनत किया है, जो फोन की फिनिशिंग को देखने से आपको पता चल जाएगा।
  • इस फोन के कैमरा के साथ भी कंपनी ने न्याय किया है। इस कीमत में आने वाले अन्य ब्रांड के फोन के मुकाबले इसमें बेहतर कैमरा सेटअप मिलता है।

क्यों नहीं खरीदें?

  • बड़ी बैटरी की वजह से फोन का वजन थोड़ा सा ज्यादा है, जिसकी वजह से यह बल्की लगता है।
  • रियलमी के इस फोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं। हालांकि, आप इनमें से कई ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – इस देश में 16 साल से कम उम्र में नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, कानून हुआ पारित, जानें सबकुछ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *