Realme 14x 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, Flipkart पर सामने आए कई फीचर्स


Realme 14x 5G- India TV Hindi

Image Source : FLIPKART
Realme 14x 5G

Realme 14X 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। चीनी ब्रांड के इस सस्ते स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर लिया गया है। साथ ही, कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट भी रिवील कर दी है। रियलमी का यह फोन पहली छमाही में लॉन्च हुए Realme 12x 5G का अपग्रेड मॉडल होगा। बता दें कंपनी ने Realme 13x लॉन्च नहीं की थी। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील किए हैं। यह फोन IP69 रेटेड होगा यानी पानी में डुबाकर भी आप इसे यूज कर सकेंगे।

15 हजार रुपये से कम में होगा लॉन्च

Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी का यह स्मार्टफोन 18 दिसंबर को दिन के 12 बजे लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से भी अपने इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म किया है। फोन का एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें इसके कई फीचर्स भी कंफर्म हुए हैं। कंपनी ने अपने X पोस्ट में इसकी कीमत भी कंफर्म की है। इस स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह IP69 रेटिंग के साथ आने वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन को भारत में तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, गोल्ड और रेड में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। यह सस्ता फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन को अन्य किसी फीचर्स की डिटेल्स फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें – WhatsApp से ऐप कर रहे हैं डाउनलोड? रहें सावधान, केरल के शख्स ने गंवाए 4 करोड़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *