Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी से जुड़ी बड़ी खबरें, नोट करें परीक्षा और काउंसलिंग की डेट्स


जयपुर (Rajasthan Govt Jobs). राजस्थान में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान सरकार ने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इनमें से ज्यादातर में नौकरी व काउंसलिंग के जरिए योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इन मौकों को हाथ से न जाने दें. अगर आप इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर चुके हैं तो परीक्षा डेट जरूर नोट कर लें.

सरकारी नौकरी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. प्रतियोगी परीक्षा की डेट जारी होने का मतलब है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग 14 पदों के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 25 अगस्त 2024 को सुबह 11 से 1.30 बजे तक अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर करेगा. इस परीक्षा में OMR आंसर शीट के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 एक्सट्रा मिनट दिए जाएंगे.

Rajasthan Govt Jobs 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा जल्द
सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को होगी (Assistant Statistics Officer Exam). इस का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जयपुर और अजमेर में एग्जाम देंगे. इसके परीक्षा केंद्र इन्हीं दो शहरों में बनाए गए हैं. सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 18 अगस्त को जारी किए जाएंगे. इसके लिए rpsc.rajasthan.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC में 45 पदों पर सीधी भर्ती, लाखों में सैलरी, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा

State Open School Registration: स्टेट ओपन स्कूल में रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी 
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर से कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड साल में 2 बार परीक्षाएं आयोजित करता है. RSOS बोर्ड में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा पास करने के लिए 05 सालों में 09 अवसर मिलते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक बिना किसी लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं. 15 सितंबर तक आवेदन करने वालों को 250 रुपये विलंब शुल्क जमा करना होगा.

Rajasthan PTET Counselling 2024: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2024
राजस्थान पीटीईटी की सेकंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 18 अगस्त 2024 से शुरू होगी. बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग कल से शुरू होगी. इसकी पहले चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. 5 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया 2 दिनों तक चलेगी. इसके बाद चयनित सूची के आधार पर संबंधित विद्यालय में रिपोर्ट करना होगा.

यह भी पढ़ें- कैप पहनकर न खिंचवाएं फोटो, टूट जाएगा सरकारी नौकरी का सपना, पढ़ें निर्देश

Tags: Rajasthan School, Rajasthan Staff Selection Board, Rpsc, Sarkari Naukri



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *