R G Kar Rape Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना को लेकर न केवल कोलकाता बल्कि पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. कई जगहों पर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल, राजनीति का अखाड़ा बन गया है. सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी भाजपा के नेता एक दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच भाजपा ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर दी है. दूसरी तरफ राज्यपाल सीवी आनंद बोस दौरे पर निकल गए हैं. सोमवार रात में ही उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अहम बैठक हो सकती है.
इस बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी राजनीतिक खबर आ रही है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस पहले ही आरजी कर रेप मर्डर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेज चुके हैं. सोमवार शाम दिल्ली पहुंचकर उनके अमित शाह से मुलाकात की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल सोमवार शाम 5:30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होने वाले थे.
राज्यपाल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की संभावना है. रेप और हत्या की इस घटना से देशभर में हंगामा मचा हुआ है. राज्य और देश में डॉक्टरों की सुरक्षा के मुद्दे पर विरोध करने के लिए सभी क्षेत्रों के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राज्यपाल की बैठक में यह मामला उठने की संभावना है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस पहले ही बैठक का अनुरोध कर चुके हैं.
इस्तीफे की मांग
इधर, दिल्ली में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘बेशर्म’ बताया और उनके इस्तीफे की मांग की. साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि कोलकाता में एक चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के दोषियों को बचाने के लिए उनके इशारे पर अहम सबूत नष्ट कर दिए गए. पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं की भी आलोचना की और उन्हें ‘राजनीतिक गिद्ध’ करार दिया. पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने भाजपा शासित राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आए ऐसे मामलों से इसकी तुलना कर प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले को सामान्यीकृत कर दिया.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘ममता बनर्जी… ‘ममता विध्वंसक’ हैं. अपने कार्यों से उन्होंने एक महिला और एक चिकित्सक, जो समाज की सेवा कर रही थी, की गरिमा को नष्ट कर दिया. ममता बनर्जी कानून के शासन और संविधान की विध्वंसक हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सामूहिक बलात्कार और चिकित्सक की हत्या की संभावना की त्वरित जांच सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए बल्कि उन्होंने जघन्य अपराध के अहम सबूत नष्ट करवाए. भाटिया ने कहा कि और विध्वंसक… बेशर्म ममता की बेशर्मी देखिए. उन्होंने कोलकाता में एक मार्च निकाला जबकि पूरा देश बलात्कार और हत्या की वीभत्स घटना से शर्मिंदा था … उन्हें (मुख्यमंत्री पद से) तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं
इस बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. इस अपनी महिलाओं को निराश किया है. फिर उन्होंने आगे कहा कि समाज नहीं बल्कि यहां की मौजूदा सरकार ने अपनी महिलाओं को निराश किया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता की मां के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं एक मां की भावना का सम्मान करता हूं. कानून अपना काम करेगा. उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते हैं.
Tags: Amit shah, CM Mamata Banerjee, Kolkata News
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 19:10 IST