R G Kar Medical College: जिस मेडिकल कॉलेज में हुआ ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर,वहां कितनी हैं MBBS की सीटें? देखें लिस्‍टरी लिस्‍ट


R G Kar Medical College: पश्‍चिम बंगाल के कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज चर्चा में है. यहां 9 अगस्‍त को एक ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. देश में अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में इसको लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं कुछ मेडिकल संस्‍थानों में डॉक्‍टर हड़ताल भी कर रहे हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि जिस आरजी कर मेडिकल कॉलेज में यह घटना हुई, उसमें दाखिले के लिए होड़ लगती है. इसी बात से इस कॉलेज की साख का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल हुए एडमिशन की लिस्‍ट में नीट परीक्षा में 99 फीसदी अंक पाने वालों के भी नाम हैं.

कितनी हैं एमबीबीएस की सीटें
अगर पश्‍चिम बंगाल की बात करें तो यहां एबीबीएस की कुल 5275 सीटें हैं और कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 250 सीटें हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर 2023-24 सेशन की एक लिस्‍ट उपलब्‍ध है, जिसमें इस साल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में हुए एडमिशन का ब्‍यौरा दिया गया है. इस लिस्‍ट में कुल 250 उम्‍मीदवारों के नाम हैं, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 250 सीटें हैं और यहां हर साल इन्‍हीं सीटों पर दाखिले होते हैं.

लिस्‍ट में किसका नाम है सबसे ऊपर
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट्स की लिस्‍ट में सबसे ऊपर प्रिया भारती का नाम है. इसके नीचे अनुष्‍का गायेन हैं. इन दोनों की कैटेगरी एसटी, एससी बताई गई है. इन दोनों ही छात्राओं ने इस कॉलेज में सबसे पहले 3 अगस्‍त 2023 को ही एडमिशन ले लिया था. प्रिया का नीट स्‍कोर 524 बताया गया है, वहीं अनुष्‍का का नीट परीक्षा स्‍कोर 594 है. इस लिस्‍ट में नीट परीक्षा में 99 परसेंट अंक पाने वाले स्टूडेंट्स के भी नाम हैं, जिन्‍होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया है.

यहां देखें पिछले साल के एडमिशन का पूरा ब्‍यौरा

कितनी है एमबीबीएस की फीस
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फीस भी इसी लिस्‍ट में दर्शाई गई है. पिछले साल जो एडमिशन हुए उसकी लिस्‍ट में अभ्‍यर्थियों के नाम के आगे अंक समेत पूरी डिटेल्‍स दी गई है. इसमें 12वीं के अंक के साथ साथ नीट स्‍कोर भी उसके अलावा सबसे आखिरी कॉलम में फीस चार्जेज लिखा गया है. इस कॉलम में फीस 6500 रुपये बताई गई है, जिससे पता चलता है कि यहां एमबीबीएस की फीस मात 6500 रुपये है.

MBBS Seats in India: पांच साल में देश में कितनी हो जाएंगी एमबीबीएस की सीटें, हर साल होते हैं कितने एडमिशन?

Tags: Admission Guidelines, MBBS student, Medical Education, Medical Students



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *