Puja Khedkar: पूजा खेडकर होंगी गिरफ्तार या रहेगी रोक? फैसला आज, HC ने UPSC-पुलिस से पूछे हैं कई सवाल


Puja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर गिरफ्तार होंगी या अभी उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी रहेगी. इस पर आज फैसला आ सकता है. दिल्‍ली हाईकोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होने वाली है. बता दें कि पूजा खेडकर ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है, जिस पर 12 अगस्‍त को सुनवाई की गई थी. इस दौरान हाईकोर्ट ने पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 21 अगस्त तक रोक लगा दी थी. सुनवाई के दौरान दिल्‍ली हाईकोर्ट ने यूपीएससी (UPSC) और दिल्‍ली पुलिस से कई सवालों के जवाब भी मांगे थे. आज दोबारा इस मामले की सुनवाई होनी है. अब देखना यह है कि दिल्‍ली हाईकोर्ट में दिल्‍ली पुलिस और यूपीएससी की ओर से क्‍या जवाब दाखिल किया जाता है. इसके अलावा क्‍या दिल्‍ली हाईकोर्ट पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर क्‍या फैसला सुनाती है.

पिछली सुनवाई में HC ने क्‍या कहा?
पूजा खेडकर मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने निचली अदालत के फैसले पर टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि निचली अदालत याचिका पर सही ढंग से विचार नहीं कर पाई और पूजा पर लगे आरोपों में उलझ गई. बता दें कि दिल्‍ली हाईकोर्ट ने यह टिप्‍पणी पटियाला हाउस कोर्ट के एक अगस्‍त को दिए गए फैसले पर की थी, जिसमें पटियाला हाउस कोर्ट ने पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद पूजा खेडकर ने दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण ली थी. दिल्‍ली हाईकोर्ट ने 21 अगस्‍त तक पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.

FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 09:22 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *