Puja Khedkar: अभी नहीं होगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की गिरफ्तारी, जानिए हाईकोर्ट ने क्‍या कहा?


Puja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को दिल्‍ली हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने आज इस मामले की सुनवाई करते हुए निलंबित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा को बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 29 अगस्त तक रोक रहेगी. बता दें कि यूपीएससी की ओर से पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत का विरोध किया जा रहा है और उसके वकील की ओर से अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करने की दलीलें भी दी गईं इधर पूजा खेडकर के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने कोर्ट से यूपीएससी की प्रतिक्रिया की समीक्षा करने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध भी किया.

क्‍यों 29 अगस्‍त तक टली सुनवाई
पूजा खेडकर पर अपने यूपीएससी के आवेदन में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के समक्ष तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और गलत जानकारी देने का आरोप है. कोर्ट ने जांच एजेंसी को निर्देश दिया था कि मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें गिरफ्तार न किया जाए, यह देखते हुए कि तत्काल गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं है. दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई को 29 अगस्त, 2024 तक टाल दिया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया अभी रिकॉर्ड पर दर्ज नहीं की गई है. पूजा खेडकर के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कोर्ट से यूपीएससी की प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए अतिरिक्त समय का भी अनुरोध किया.

क्‍या हुआ था इससे पहले
यूपीएससी ने पूजा खेडकर पर यूपीएससी परीक्षा में जालसाजी व फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस पूजा खेडकर को अरेस्‍ट करने वाली थी. इसी बीच पूजा खेडकर ने पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. जिस पर एक अगस्‍त को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद पूजा खेडकर ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. 12 अगस्‍त को अपनी सुनवाई में दिल्‍ली हाईकोर्ट ने 21 अगस्‍त तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा यूपीएससी और दिल्‍ली पुलिस से कई सवालों के जवाब मांगे थे. साथ ही यह भी कहा था इसकी जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत है. यह भी जांच होनी चाहिए कि क्‍या यूपीएससी के अंदर से कोई पूजा खेडकर की मदद कर रहा था?

FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 13:53 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *