Power Bank जैसी बड़ी बैटरी के साथ OnePlus Pad हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स


OnePlus India, OnePlus Tablet, New Tablet, Tablet Launch, OnePlus Pad, OnePlus Pad 2024

Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस ने अपने होम मार्केट में लॉन्च किया नया टैबलेट।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने मार्केट में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad को लॉन्च कर दिया है। टैबलेट को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने अपनी OnePlus Ace 5 Series से भी पर्दा उठा दिया है। OnePlus Pad को कंपनी ने फिलहाल अभी अपने होम मार्केट में ही लॉन्च किया है। इसे Oppo Pad 3 के रिब्रैंडेड वेरिएंट के तौर पर पेश किया गया। इस टैबलेट में कंपनी ने 11.61 इंच की डिस्प्ले दी है। 

OnePlus Pad के वेरिएंट और कीमत

वनप्लस पैड को कंपनी तरफ से चार वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। 8GB+128GB को कंपनी ने 2099 युआन यानी करीब 24,000 रुपये, 8B+256GB को 2399 युआन यानी करीब 28000 रुपये,  12GB+256GB को 2,699 युआन यानी करीब 31,000 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB+512GB को 3099 युआन यानी करीब 36,000 रुपये में लॉन्च किया है। 

OnePlus Pad के दमदार फीचर्स

OnePlus Pad में कंपनी ने 11.61 इंच का 2.8K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले में आपको IPS LCD पैनल दिया गया है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm टेक्नोलॉजी वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया गया है। आउट ऑफ द बॉक्स यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। 

वनप्लस ने अपने लेटेस्ट टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैबलेट को पॉवर देने के लिए इसमें पॉवरबैंक जैसी बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में आपको 9520mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसे आप 67W की फास्ट की सुपरवॉक फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- 2025 की शुरुआत में रेडमी करेगा धमाल, बाजार में इस दिन दस्तक देगा Redmi 14C 5G





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *