PM Modi Ukraine Visit: मोदी के कीव पहुंचने से पहले बदली जंग की तस्वीर, रूस यूक्रेन युद्ध और गहराया


हाइलाइट्स

23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे पर होंगे पीएम मोदी30 सालों बाद भारत के किसी पीएम की ओर से पहली यात्रा रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यह उनका पहला दौरा है

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 और 22 अगस्त को पोलैंड से हुए 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे के बीच माहौल गरमा गया है. यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध के बाद ही नहीं, 30 सालों बाद भी यह भारत के किसी पीएम की ओर से पहली यात्रा है. 30 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा करने जा रहे हैं. इस बीच रूस ने कहा है कि वह ईस्ट यूक्रेन में आगे बढ़ रहा है और यूक्रेन के उसके घर में भीतर तक घुस आने के बाद अलग स्ट्रेटिजी के साथ काम कर रहा है जबकि यूक्रेनी सेना भी तेजी से रूसी सेना को खदेड़ने में जुटी हुई है.

रूस ने कुर्स्क और दो अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नए सैन्य समूहों के गठन की अलग से घोषणा कर है. रूस ने कहा कि उसकी सेनाओं ने पूर्वी यूक्रेन में लॉजिस्टिक्स हब निउ-यॉर्क पर नियंत्रण कर लिया है और वह पूरे डोनेट्स्क क्षेत्र पर कब्जा करने के आगे के अभियान में जुट गया है. रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के हवाले से रिपोर्ट कहती है कि क्षेत्रीय अधिकारियों, सैन्य कमांडरों और रक्षा मंत्रालय मिलकर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

‘शेख हसीना को वापस लाओ, फांसी पर लटकाओ,’ बांग्लादेश में सड़कों पर लोग, की जोर

उधर अगस्त के शुरू में यूक्रेन ने रूस में भीतर तक घुसपैठ कर ली थी और अपना मिलिट्री ऑफिस तक खोल लिया था. जेलेंस्की ने तब कहा था कि वह इस तरह भीतर तक घुसकर पुतिन को बातचीत की टेबल पर लाना चाहते हैं. अब यूक्रेनी सेना रूस के कुर्स्क क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है.

PM मोदी से पहले 45 साल पूर्व कौन गए थे पोलैंड? सेकेंड वर्ल्ड वॉर से है कनेक्शन

यूक्रेन के शीर्ष कमांडर ऑलेक्ज़ेंडर सिर्स्की ने मंगलवार को कहा कि उनकी सेनाएं रूस में 28-35 किमी (17-22 मील) तक घुस गई हैं और 93 बस्तियों सहित 1,263 वर्ग किमी (488 वर्ग मील) क्षेत्र पर कब्जा कर चुकी हैं. हालांकि युद्ध मामलों और रूस यूक्रेन युद्ध पर करीब से नजर रखे हुए जानकार कहते हैं कि पुतिन ने जेलेंस्की की सेना को एक प्रकार से ट्रैप कर लिया है. (रॉयटर्स से इनपुट के साथ)

Tags: Pm modi latest news, Russia ukraine war, World news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *