Kolkata Rape-Murder case LIVE: कोलकाता कांड में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसपल संदीप घोष से 8 वें दिन भी पूछताछ हुई. शुक्रवार को करीब 11 घंटे सीबीआई ने पूछताछ की. बीते 8 दिनों में संदीप घोष से करीब 100 घंटे पूछताछ हुई है. इस बीच जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय की मां ने बड़ा दावा किया है. मां ने दावा किया है उसका बेटा निर्दोष है.
वहीं यूक्रेन दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन से तुरंत बातचीत शुरू करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी कीव से निकल चुके हैं और यूक्रेन से पोलैंड के रास्ते में हैं जहां से दिल्ली के लिए वह रवाना होंगे. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे भारत पहुंचेंगे. भारत पहुंचते ही पीएम मोदी आज केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. पीएम आवास पर होने वाली इस बैठक में देशभर के कर्मचारी संगठन प्रधानमंत्री के सामने अपनी मांगों को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह देश में नक्सल समस्या पर निर्णायक प्रहार पर आज रायपुर में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र उड़ीसा के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. शाम 5.30 बजे अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बैठक में नक्सल समस्या को लेकर बात की जाएगी कि कैसे इसे जड़ से समाप्त किया जाए. सभी लोग इस पर अपने विचार रखेंगे.