PM मोदी ने खिलाड़ियों को गले लगाया, हंसाया और वादा भी ले लिया, निकनेम पूछा तो सामने आई विधायक दीदी


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पेरिस ओलंपिक से मिले तो उनका दूसरा ही रूप देखने को मिला. अपने भाषण से विरोधियों को पस्त करने वाले पीएम मोदी खिलाड़ियों को हंसाते नजर आए. उन्होंने खिलाड़ियों को गले लगाया, उनके निकनाम पूछे, मोबाइल पर समय खराब ना करने का संदेश दिया. साथ ही कहा कि ओलंपिक से कोई हारकर नहीं आया है, सबलोग कुछ ना कुछ सीखकर आए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे तकरीबन हर खिलाड़ी से बात की. जिन्होंने मेडल जीते हैं या जो चूक गए, सबको बधाई दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी वीडियो में नरेंद्र मोदी अपनी बातचीत की शुरुआत इस सवाल से करते हैं कि कौन-कौन हारकर आया है. कुछ खिलाड़ियों ने जब हाथ उठाए तो उन्होंने कहा कि आप में से कोई भी हारकर नहीं आया है. आप कुछ ना कुछ सीखकर आए हैं. खेल वह क्षेत्र है, जिसमें आप हारते नहीं, बल्कि सीखते हैं.

विनेश फोगाट को भारत लौटने से पहले मिली वाहवाही, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा

श्रीजेश से पूछा संन्यास पर सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओलंपिक को कितने करीब से फॉलो कर रहे थे, इसका अंदाजा भी इस वीडियो को देखने से पता चल जाता है. जैसे कि जब वे पीआर श्रीजेश से बात करते हैं तो उनसे संन्यास की बात पूछते हैं कि यह फैसला पहले ले लिया था या उस वक्त लिया. जब पीएम मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से बात की तो उन्हें उनके निकनेम ‘सरपंच’ कहकर बुलाया.

फिर सामने आई विधायक दीदी
हरमनप्रीत को सरपंच बुलाने के बाद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से यह भी पूछा कि किन-किन खिलाड़ियों के निकनेम हैं. इस पर श्रेयसी सिंह ने बताया कि वे शूटर हैं और बिहार से विधायक भी हैं. इसलिए खिलाड़ी उन्हें ‘विधायक दीदी’ कहकर बुलाते हैं.

अमन से पूछा- घर लौटकर क्या खाया
पीएम मोदी खिलाड़ियों के बीच खुद चलकर जाते और उनके उनके बारे में पूछते. पीएम ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत के पास पहुंचे और उनसे पूछा कि आप तो यंगेस्ट थे. सब कहते होंगे कि ये मत करो, वो मत करो. तो आप डर जाते होगे. पीएम ने अमन से पूछा कि आपने घर आकर सबसे पहले क्या खाया. जब अमन ने कहा कि अभी तो घर गया ही नहीं हूं तो पीएम ने कहा कि हमसे बता देते, हम कुछ ना कुछ बनवा देते. पीएम जब अमन सहरावत को गले भी लगाया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *