PM नरेंद्र मोदी से मिलकर क्या-क्या हुई बातचीत? कपूर खानदान के सितारों का वीडियो आया सामने


Kapoor Family- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कपूर परिवार

कपूर परिवार अपने दिवंगत अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए बेहद उत्साहित है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और उन्हें उत्सव के लिए आमंत्रित किया। उनकी मुलाकात का वीडियो जारी हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कपूर परिवार को पीएम मोदी के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है। करिश्मा कपूर कैमरे का सामना करते हुए कहती हैं, ‘देखो मैं बहुत नर्वस हूं’ और इस पर पीएम मोदी उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘क्या आप लोग कैमरे के सामने नर्वस नहीं होते।’ यह सुनकर सभी मुस्कुराने लगे। पीएम मोदी ने नई दिल्ली में अपने आवास पर करीना कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इससे पहले दिन में, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और अन्य ने मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और पीएम मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

आलिया भट्ट ने शेयर किया अपना अनुभव

आलिया ने इंस्टाग्राम पर मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। “कला कालातीत है, और कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए हमें पीछे मुड़कर देखना चाहिए और सीखना चाहिए। राज कपूर का प्रभाव वास्तव में वैश्विक था। उन्होंने अपनी बनाई फिल्मों और बताई गई कहानियों से पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी। कल हमारे आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्री राज कपूर के जीवन और किंवदंती को याद करते हुए एक प्यारी दोपहर बिताने के लिए आमंत्रित किया जाना सम्मान की बात थी। आलिया ने लिखा, केवल उनकी कहानियां सुनने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनकी विरासत प्रेरणा देती रहती है। कपूर परिवार एक फिल्म महोत्सव की मेजबानी करके राज कपूर की विरासत का सम्मान कर रहा है जिसमें उनकी 10 सबसे बड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी। इस महोत्सव में राज कपूर की लगभग चार दशकों की सबसे मशहूर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें आग (1948), बरसात (1949), आवारा (1951), श्री 420 (1955), जागते रहो (1956), जिस देश में गंगा बहती है (1960), संगम (1964), मेरा नाम जोकर (1970), बॉबी (1973) और राम तेरी गंगा मैली (1985) जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *