नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग के बीच शांति का संदेश लेकर पीएम मोदी यूक्रेन की धरती पर कदम रख चुके हैं. जहां कुछ समय तक बमवर्षा हो रही थी, वहां पीएम मोदी का जाना अपने आप में बड़ी बात है. पीएम मोदी आज यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. जिस जगह पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात होने वाली है, वह जगह बेहद खास है. उस जगह से हर इंडियन वाकिफ होगा. इसकी वजह है एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर.
जी हां, पीएम मोदी और जेलेंस्की मरिंस्की पैलेस में मिलने वाले हैं. यह वही महल है, जिसके सामने फिल्म आरआरआर के फेमस सॉन्ग नाटू-नाटू की शूटिंग हुई थी. साल 2021 में जब दुनिया कोरोना की मार झेल रही थी, तब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के आधिकारिक निवास मरिंस्की पैलेस (Mariinsky Palace) के सामने नाटू-नाटू सॉन्ग को फिल्माया गया था.
गाने को मिल चुका है ऑस्कर
बता दें कि एसएस राजामौली की इस फिल्म काफी हिट साबित हुई थी. इतना ही नहीं, तेलुगु फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवार्ड भी मिला था. आपने अगर इस गाने के वीडियो को देखा होगा तो आपको उसमें जेलेंस्की का मरिंस्की पैलेस जरूर दिखा होगा. खुद एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू में बताया है कि नाटू-नाटू सॉन्ग की शूटिंग वास्तविक लोकेशन पर हुई थी.
कैसे लोकेशन की मिली मंजूरी?
यह लोकेशन राष्ट्रपति जेलेंस्की का आधिकारिक आवास है. मरिंस्की पैलेस के ठीक बगल में संसद है. इस फिल्म की शूटिंग रूस-यूक्रेन जंग से ठीक पहले हुई थी. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसकी परमिशन इसलिए दे दी, क्योंकि राष्ट्रपति बनने से पहले वह खुद एक टेलीविजन एक्टर थे. यूक्रेन की राजधानी कीव के अन्य लोकेशन पर भी इस फिल्म की शूटिंग हुई है. इस लोकेशन पर गाने की शूटिंग की परमिशन दिलाने में कीव के मेयर विताली क्लिश्चको का बड़ा योगदान है. माना जाता है कि यूक्रेनी प्रेसीडेंट जेलेंस्की के बाद वह रूस के सबसे बड़े टारगेट हैं.
Tags: Narendra modi, PM Modi, RRR Movie, Russia ukraine war, Ukraine, Ukraine News, Ukraine war
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 14:11 IST