Pink Ball टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, मैदान पर लौटा मैच विनर खिलाड़ी


Shubman Gill- India TV Hindi

Image Source : GETTY
शुभमन गिल ने पीएम इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल अभ्यास मैच में खेली 50 रनों की पारी।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले उस समय बड़ा झटका लगा था जब पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के साथ उसे 295 रनों से अपने नाम किया। वहीं अब एडिलेड के मैदान पर खेले जाने वाले इस सीरीज के दूसरे मैच जो पिंक बॉल से होगा उससे पहले एक अच्छी खबर भी आ गई है, जिसमें शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी तय है। एडिलेड टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को कैनबरा मनुका ओवल स्टेडियम में खेले गए 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ गिल ने बल्ले से बेहतरीन पारी देखने को मिली।

गिल 50 रनों की पारी खेलने के बाद रिटायर हर्ट होकर लौटे पवेलियन

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था, इसके बाद दूसरे दिन दोनों ही टीमों ने 50-50 ओवर्स खेलने का फैसला किया। जिसके बाद दूसरे दिन पीएम इलेवन की बल्लेबाजी के दौरान बारिश का खलल देखने को मिला और मुकाबला 46-46 ओवर्स का हो गया। पीएम इलेवन की टीम इस मैच 240 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इसके बाद जायसवाल और राहुल ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। वहीं इसके बाद राहुल के रिटायर होकर पवेलियन लौटने के बाद नंबर 3 की पोजीशन पर गिल बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 62 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल थे। गिल अपनी बल्लेबाजी के समय पूरी तरह से फिट दिखाई दिए और इससे ये लगभग अब पक्का माना जा रहा है कि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की वापसी प्लेइंग 11 में देखने को मिलेगी।

रेड्डी और सुंदर ने भी बल्लेबाजी में दिखाया कमाल

पीएम इलेवन के खिलाफ मुकाबले में जहां गिल अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए तो वहीं इसके अलावा नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर भी बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब रहे। रेड्डी और सुंदर दोनों ने 42-42 रनों की पारी खेली। अब इन दोनों ही प्लेयर्स के प्रदर्शन को देखने के बाद एडिलेड टेस्ट मैच में भी इनकी जगह प्लेइंग 11 में लगभग पक्की मानी जा रही है। वहीं गिल और कप्तान रोहित शर्मा की वापसी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें

Pink Ball से इस भारतीय गेंदबाज ने बरपाया कहर, पीएम इलेवन के खिलाफ झटके 4 विकेट

एक पारी में अब इस भारतीय प्लेयर ने लिए 10 विकेट, रच दिया इतिहास

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *