Paris Paralympics 2024 Schedule: भारत का चौथे दिन रहेगा ये शेड्यूल, इन मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे एथलीट्स


Paris Paralympics 2024- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Paris Paralympics 2024

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय पैरा एथलीट का शानदार प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन 4 विकेट झटकने के बाद तीसरे दिन भारत को अपना 5वां मेडल मिला। रुबीना फ्रांसिस ने भारत के लिए ब्रॉन्ज के रुप में 5वां मेडल हासिल किया। रुबीना ने 


महिलाओं की एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कुल 211.1 स्कोर हासिल कर आठ महिलाओं के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। ईरान की जावानमार्डी सारेह ने 236.8 के स्कोर के साथ अपना लगातार तीसरा पैरालंपिक गोल्ड जीता जबकि तुर्की की ओजगान आयसेल ने 231.1 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। रुबीना का ये मेडल पेरिस पैरालंपिक में भारत का निशानेबाजी में चौथा और कुल 5वां मेडल है। मेडल टैली की बात की जाए तो भारत 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ 22वें पायदान पर है। 

पेरिस पैरालंपिक में रविवार (1 सितंबर) को चौथे दिन भारत का शेड्यूल इस प्रकार है:-

निशानेबाजी:

  • मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 (क्वालिफिकेशन): भारत (सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा) — दोपहर 1.00 बजे 
  • मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 (क्वालिफिकेशन): श्रीहर्ष देवराड्डी — दोपहर 3.00 बजे 

एथलेटिक्स:

  • महिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट): रक्षिता राजू — दोपहर 1.57 बजे 
  • पुरुषों की गोला फेंक एफ40 (मेडल राउंड): रवि रोंगाली — दोपहर 3.12 बजे 
  • पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (मेडल राउंड): निषाद कुमार और राम पाल — रात 10.40 बजे 
  • महिलाओं की 200 मीटर टी35 (मेडल राउंड): प्रीति पाल — 11.27 बजे 

नौकायन:

  • मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (फाइनल बी): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) — 2.00 बजे 
  • तीरंदाजी: पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा (क्वार्टर-फाइनल): राकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया) — 7.17 बजे 

बैडमिंटन:

पुरुष एकल एसएल3 (सेमीफाइनल): कुमार नितेश बनाम डेसुके फुजिहारा (जापान) — 8.10 बजे 

टेबल टेनिस:

  • महिलाओं का एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टरफाइनल): भाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मेक्सिको) — 9.15 बजे 
  • महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टरफाइनल): सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया) — 12.15 बजे  (2 सितंबर, सोमवार) 

यह भी पढ़ें:

क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट? अब सिर्फ इतने रनों की जरूरत

लॉर्ड्स में बैक टू बैक शतक के बाद जो रूट ने जड़ी खास ‘डबल सेंचुरी’, राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर खतरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *