Paris Paralympics 2024: रुबीना फ्रांसिस ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिला 5वां मेडल


Rubina Francis- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रुबीना फ्रांसिस

पेरिस पैरालंपिक 2024 में तीसरे दिन भारत ने 5वां मेडल जीत लिया है। ये मेडल भारतीय पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने दिलाया है। रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालिंपिक में देश के निशानेबाजों के दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। रुबीना ने 8 महिलाओं के फाइनल में कुल 211.1 स्कोर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने दिन में पहले क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

पेरिस पैरालिंपिक में यह भारत का शूटिंग में चौथा और कुल 5वां मेडल है। इससे पहले पेरिस पैरालंपिक में दूसरे दिन अवनी लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में जीते गए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल गोल्ड मेडल का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए इतिहास रच दिया था, जबकि उनकी हमवतन मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल जीता। बता दें, SH1 कैटेगरी में एथलीट बिना किसी कठिनाई के अपनी बंदूक पकड़ सकते हैं और व्हीलचेयर या कुर्सी पर खड़े या बैठे हुए शूटिंग कर सकते हैं।

(खबर अपडेट की जा रही है।)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *