Paris Olympics 2024 के 14वें दिन भारत का रहेगा ये शेड्यूल, अमन सहरावत से मेडल की उम्मीद


Aman Sehrawat- India TV Hindi

Image Source : PTI
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का 14वें दिन का शेड्यूल।

India Schedule In Paris Olympics 2024 On 9th August: पेरिस ओलंपिक में 13 दिन खत्म होने के बाद भारत ने अब तक 5 मेडल जीतने में सफलता हासिल की है, जिसमें 4 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर पदक शामिल है। इस बार कई अहम इवेंट्स में भारत को पदक जीतने की उम्मीद थी लेकिन उनमें निराशा ही हाथ लगी। शूटिंग में जहां भारत ने तीन अलग-अलग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता तो वहीं हॉकी में टीम इंडिया कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही। इसके अलावा जैवलिन थ्रो के इवेंट में नीरज चोपड़ा ने इस बार सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अब 14वें दिन भारत के एथलीट सिर्फ 4 इवेंट में एक्शन में दिखाई देंगे जिसमें सबसे ज्यादा नजरें रेसलिंग में अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल मैच पर रहने वाली हैं।

रिले रेस में पुरुष और महिला टीम लेगी हिस्सा

भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 14वें दिन यानी 9 अगस्त के शेड्यूल को लेकर बात की जाए तो इसमें गोल्फ में महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के दूसरे राउंड में दीक्षा डागर और अदिति अशोक हिस्सा लेंगी। इसके बाद एथलेटिक्स में भारतीय महिला रिले रेस टीम हीट्स में एक्शन में दिखाई देगी जिसमें भारत की तरफ से ज्योतिका श्री दांडी, किरन पहल, एम पूवम्मा राजू और विथ्या रामराज हिस्सा ले रही हैं। वहीं इस रेस के खत्म होने के बाद पुरुष टीम भी रिले रेस के हीट्स इवेंट में हिस्सा लेगी जिसमें अमोज जैकब, राजेश रमेश, संतोष कुमार तमिलारसन और मुहम्मद अजमल वारियाथोडी हैं।

यहां पर देखिए भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 14वें दिन यानि 9 अगस्त का शेड्यूल:

  • गोल्फ में महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 – अदिति अशोक और दीक्षा डागर – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 पर
  • एथलेटिक्स में महिला चार गुणा 400 मीटर रिले हीट्स – भारत से ज्योतिका श्री दांडी, किरन पहल, एम पूवम्मा राजू और विथ्या रामराज – भारतीय समयानुसार दोपहर 2:20 पर
  • एथलेटिक्स में पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले हीट्स – भारत से अमोज जैकब, राजेश रमेश, संतोष कुमार तमिलारसन और मुहम्मद अजमल वारियाथोडी – भारतीय समयानुसार दोपहर 2:35 पर
  • पुरुष 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग ब्रॉन्ज मेडल मैच – अमन सहरावत बनाम डारियन क्रूज (प्यूर्टो रिको) – भारतीय समयानुसार रात 11:10 पर

ये भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर उनके घर पर मना जश्न, माँ ने कहा ये हमारे लिए ये गोल्ड से कम नहीं

पेरिस ओलंपिक के सरपंच, ब्रॉन्ज मेडल के साथ हरमनप्रीत सिंह ने दागे सबसे ज्यादा गोल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *