PAK vs NEP: पाकिस्तान को अब नेपाल ने भी हराया, इस खिलाड़ी ने अकेले पलट दी बाजी


PAK vs NEP- India TV Hindi

Image Source : X (@CRICKETNEP)
पाकिस्तान बनाम नेपाल

PAK vs NEP: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए हालिया समय कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान की सीनियर टीम हो या फिर जूनियर लेवल की टीम, उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान की मेंस सीनियर टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टी20 सीरीज हारी है। इसी बीच पाकिस्तान की जूनियर वुमेंस टीम को महिलाओं के एशिया कप में नेपाल जैसी छोटी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। सोमवार को नेपाल की जूनियर महिला टीम और पाकिस्तान की जूनियर महिला टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को नेपाल की टीम ने अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता। नेपाल की टीम इस जीत के साथ ही अपने ग्रुप में अंक तालिका पर पहले स्थान पर पहुंच गई है।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 104 रन बनाए। नेपाल गेंदबाजों ने इस पारी में भले ही कम विकेट लिए हो, लेकिन उन्होंने बहुत कम रन खर्च किए। पाकिस्तान ने नेपाल को इस मैच में जीत के लिए सिर्फ 105 रनों का टारगेट दिया।

पाकिस्तान द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी नेपाली की टीम की शुरुआत इस मुकाबले में बेहद खराब रही और उनकी टीम ने सिर्फ 28 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद नेपाल ने वापसी की ओर धीरे-धीरे टारगेट की ओर बढ़ने लगे। नेपाल ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 105 रन बनाए और इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। नेपाल का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था।

इस खिलाड़ी ने दिलाई जीत

नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक खिलाड़ी ऐसी रही जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। यह खिलाड़ी पूजा महतो थी। नेपाल की कप्तान ने इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों के कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 2 अहम विकेट झटके। इसके बाद मैच की दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से अपना कमाल दिखाया और पाकिस्तान के खिलाफ 47 गेंदों पर 47 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वह अकेले पूरी पाकिस्तान की टीम पर हावी नजर आईं।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ईसा गुहा ने मांग ली माफी, बुमराह पर किया था नस्लीय कमेंट

केन विलियमसन ने सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *