PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम लगातार मिल रही हार के काफी ज्यादा परेशान हो गई है। जिसके कारण उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो मैचों से दो स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बाहर किए गए खिलाड़ियों में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह का नाम शामिल है। यह खिलाड़ी काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन बाबर आजम जैसे बड़े स्टार को बाहर करना पाकिस्तानी फैंस के लिए एक बड़ा झटका है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।