OTT पर ये शोज है इंटेंस ड्रामा और क्राइम से भरपूर, जिसका थ्रिल कांपने पर कर देगा मजबूर


OTT Movies- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
OTT पर मर्डर मिस्ट्री फिल्में

इन दिनों ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है, जिसमें क्राइम, थ्रिलर से लेकर काॅमेडी हर जाॅनर की फिल्में शामिल हैं। लेकिन अगर आर इन तीनों को एक ही फिल्म में देखना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शोज के नाम लेकर आए हैं, जिसे आप घर बैठे-बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। इन शोज में आपको इंटेंस ड्रामा, क्राइम और थ्रिल देखने को मिलेगा, जिसे देखकर आपका दिमाग घुमा जाएगा। 

‘दहाड़’

 सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया की ‘दहाड़’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने किया है। यह दिल दहला देने वाला ड्रामा पर आधारित सीरीज  है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा महिला पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आई थी। इस सीरीज में वह एक साइको किलर का पीछा कर रही हैं। ये शो आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

‘ब्रीद’

अमित साध, आर. माधवन, नीना कुलकर्णी स्टारर फिल्म ‘ब्रीद’ एक जासूसी से भरी फिल्म है, जिसका निर्देशन मयंक शर्मा ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक क्राइम ब्रांच के अधिकारी कबीर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि अंग दाताओं की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश कर रहा है। इस शो को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

‘अधूरा’

‘अधूरा’ एक सस्पेंस हॉरर शो है, जिसमें इश्वाक सिंह, जोआ मोरानी, ​​रसिका दुगल, श्रेणिक अरोड़ा, पूजन छाबड़ा, अर्जुन देसवाल जैसे कई सितारे है।  यह शो रोंगटे खड़े कर देने वाली थ्रिलर नीलगिरी वैली स्कूल में होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं पर आधारित है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

‘जाने जान’

करीना कपूर खान, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘जाने जान’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘धूता’

इस हॉरर थ्रिलर का निर्देशन विक्रम कुमार ने किया था, जिसमें प्राची देसाई, पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर, नागा चैतन्य, रवींद्र विजय, ज्ञानेश्वरी कंद्रेगुला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस शो का थ्रिल देख आपके रुह कांप जाएंगे। इस शो को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *