OTT पर इस हफ्ते कटेगा बवाल, सस्पेंस-थ्रिलर का लगेगा ऐसा तड़का, हिलेंगे दिमाग के स्क्रू


OTT releases of the week- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्में और वेब सीरीज।

कई बड़ी फिल्मों के रिलीज के बीच ओटीटी पर हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है। नवंबर का आखिरी हफ्ता आ गया है। महीना का भले ही अंतिम दौर है लेकिन मनोरंजन पूरा मिलने वाला है। इस हफ्ते भी मनोरंजन की कोई कमी नहीं होगी। कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते को और खास बनाने वाली हैं। ओटीटी पर इस हफ्ते सस्पेंस-थ्रिलर की दस्तक से खूब बवाल कटेगा। आइए आपको बताते हैं इन सीरीज और फ़िल्मों के बारे में जो इस हफ्ते आपके मनोरंजन के डोज में कोई कमी नहीं होने देंगी। 

धूता

साउथ एक्टर नागा चैतन्य की ‘धूता’ ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 1 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस ओटीटी पर फिल्म का इंतजार कर रहे थे।

सिकंदर का मुकद्दर

हिंदी सीरीज ‘सिकंदर का मुकद्दर’ एक अनसुलझी हीरा डकैती की कहानी है। इसमें अश्रुत जैन, तमन्ना भाटिया, जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज 29 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

बल्डी बेगर

तमिल फिल्म ‘बल्डी बेगर’ 29 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कविन, अनारकली नजर, मेरिल फिलिप, सलीमा और सुनील सुखदा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

द मैडनेस

अमेरिकन सीरीज ‘द मैडनेस’ 28 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज में गैब्रिएल ग्राहम, टैमसिन टोपोलस्की, मार्शा स्टेफनी ब्लेक, थैडियस जे मिक्सन और कोलमैन डोमिंगो मुख्य भूमिका में हैं। हॉलीवुड फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पैराशूट

तमिल वेब सीरीज पैराशूट दो बच्चों की कहानी है जो अपने घर से भाग जाते हैं। उनके माता-पिता उन्हें खोजने के लिए संघर्ष करते हैं। शो में कृष्णा, किशोर कानी और काली वेंकट जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। यह सीरीज 29 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

इन सभी रिलीज के बीच भारतीय सिनेमाघर भी भरे हुए हैं। अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से लेकर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ तक, ये फिल्में 20 दिनों से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में टिकी हुई हैं। ‘आई वांट टू टॉक’, ‘कंगुवा’, ‘नाम’ जैसी फिल्में भी सिनेमाघरों में हैं। कान्स ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार विजेता फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *