OPPO Find X8 सीरीज हुई लॉन्च, 50+50+50MP का मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप, जानें कीमत


OPPO Find X8, Oppo Find X8 Pro, OPPO Find X8 Price, OPPO Find X8 Specifications- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ओप्पो ने बाजार में पेश किए दो धमाकेदार स्मार्टफोन्स।

फेस्टिव सीजन में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग है तो अब आपके पास स्मार्टफोन्स के कुछ नए ऑप्शन्स भी हैं। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने अपने फैंस और ग्राहकों को लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो की नई स्मार्टफोन सीरीज OPPO Find X8 है। इसमें कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा है। 

ओप्पो की तरफ से नई सीरीज में OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को लॉन्च किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 के साथ आते हैं।  आइए आपको दोनो स्मार्टफोन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

OPPO Find X8 के स्पेसिफिकेशन्स 

  1. OPPO Find X8 में कंपनी ने 6.59 इंच का एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले दिया है। 
  2. स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
  3. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है।
  4. फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 
  6. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5630mAh की बैटरी मिलती है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
  7. इस स्मार्टफोन में आपको 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। 

OPPO Find X8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

  1. OPPO Find X8 Pro में कंपनी ने 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है। 
  2. OPPO Find X8 Pro में स्मूथ टच के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में भी कंपनी ने MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया है।
  3. फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 
  4. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 
  5. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5910mAh की बैटरी मिलती है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की ये है कीमत

OPPO Find X8 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसको कंपनी ने CNY 4,199 यानी लगभग 49,615 रुपये में लॉन्च किया है। यह कीमत फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं दूसरी तरफ सीरीज के प्रो मॉडल को कंपनी ने CNY 5,299 यानी लगभग 62,613 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। प्रो मॉडल में आपको ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर  का ऑप्शन मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24+ 256GB के गिर गए दाम, Flipkart में एक झटके में धड़ाम हुई कीमत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *