Oppo करने जा रहा बड़ा धमाका, इस दिन लॉन्च होगा धांसू कैमरे वाला Reno 13 Pro, आ गई डेट


OnePlus Reno 13- India TV Hindi

Image Source : FILE
OnePlus Reno 13

Oppo अपने एक और दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Reno 12 के अपग्रेड मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा। चीनी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट फिलहाल कंफर्म नहीं है। OnePlus Reno 12 सीरीज की तरह ही अपकमिंग सीरीज में दो मॉडल पेश किया जा सकता है। फोन के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। Oppo के इस फोन में पहले के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर मिल सकता है।

Oppo Reno 13 सीरीज की लॉन्च डेट चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने शेयर की है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो की यह सीरीज चीनी बाजार में 25 नवंबर को लॉन्च होगी। इसके भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में अगले महीने या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, टिप्स्टर ने यह भी बताया कि फोन की लॉन्च डेट में बदलाव भी किया जा सकता है। 

Oppo Reno 13 सीरीज के फीचर्स (संभावित)

ओप्पो की इस स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन Reno 13 और Reno 13 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं। इस सीरीज के दोनों फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आ सकते हैं। दोनों फोन का लुक और डिजाइन भी एक जैसा हो सकता है। ओप्पो की यह सीरीज 6.74 इंच के 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकती है। फोन का डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है।

Reno 13 सीरीज में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 5,900mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह फोन IP65 रेटेड हो सकता है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक में एक और कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Amazon पर लिस्ट हुआ Realme का सबसे तगड़ा फोन, धांसू फीचर के साथ इस दिन होगा लॉन्च





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *