OnePlus Open: 149 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं 1 लाख वाला फोल्डेबल फोन, Amazon की धांसू डील


Amazon deal, Oneplus Open, Oneplus Open in just Rs 149, Try and Buy Service, Amazon offer get Oneplu- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस ग्राहकों के लिए अमेजन लाया धमाकेदार डील।

OnePlus Open Offer: वनप्लस की तरह से पिछले साल अक्टूबर महीने में पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open को लॉन्च किया गया था। लाख रुपये की कीमत में आने वाले इस फोल्डेबल फोन में कई सारे धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं। बेशक इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही ज्यादा है लेकिन अमेजन इस पर एक क्रेजी डील लेकर आ गया है। आप OnePlus Open को सिर्फ 149 रुपये में ही अपने घर मंगवा सकते हैं।

149 रुपये में घर आएगा OnePlus Open

आपको बता दें कि वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए Try & Buy सर्विस शुरू किया है। अमेजन ने इस सर्विस में एक धमाकेदार ऑफर दिया है। आप सिर्फ 149 रुपये खर्च करके इस सर्विस के अलग-अलग ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। Try & Buy सर्विस में आप आसानी से OnePlus Open को 149 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। आइए आपको अमेजन की इस क्रेजी डील के बार में डिटेल से बताते हैं। 

अमेजन की ट्राई एंड बाय सर्विस में आप कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन को कुछ अमाउंट पे करके आर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर किए गए फोन को आप कुछ सीमित समय के लिए उसे ट्राई कर पाएंगे। अगर ट्राई करने के बाद डिवाइस पसंद आता है तो आप पूरा अमाउंट पे करके अमेजन से उसे खरीद सकेंगे। अमेजन ने इस सर्विस को अब OnePlus Open के लिए शुरू कर दिया है। 

ग्राहकों को मिलेगा नया एक्सपीरियंस

आप अब सिर्फ 149 रुपये देकर OnePlus Open को घर पर मंगवा सकते हैं। ट्राई एंड बॉय सर्विस में आप ऑर्डर को शेड्यूल भी कर सकते हैं। ऑर्डर बुक करने के बाद अमेजन एक प्रतिनिधि को आपके घर पर भेजेगा। वह आपको 20 मिनट तक स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने देगा। अमेजन की इस सर्विस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि महंगे फोन्स को ग्राहक खरीदने से पहले ही हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस कर सकते हैं। 

OnePlus Open को 149 रुपये में बुक करके आप इस लखटकिया फोन के कैमरा को आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस्तेमाल करके आप इसकी हीटिंग जैसी दिक्कत को भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए अलावा यह भी चेक किया जा सकता है कि स्मार्टफोन आपके सभी उद्देश्यों को पूरा कर पाता है या नहीं। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 128GB की एक झटके में गिरी कीमत, Flipkart में धड़ाम हुए दाम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *