OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की कीमत लॉन्च के कुछ सप्ताह बाद ही कम हो गई है। वनप्लस ने अपने इस सस्ते 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर फोन की खरीद पर हजारों रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वनप्लस का यह बजट फोन 5,500mAh की दमदार बैटरी, 50MP Sony LYT-600 कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है।
कीमत में भारी कटौती
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीदा जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है। Amazon पर इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट SBI कार्ड पर दिया जा रहा है। इस फोन को 970 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। वनप्लस का यह सस्ता फोन सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ऑरेंज कलर में आता है। सभी ऑफर्स को मिला दिया जाए तो वनप्लस का यह फोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G price cut
OnePlus Nord CE 4 Lite के फीचर्स
- वनप्लस के इस सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
- यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
- वनप्लस के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन Sony LYT-600 कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है।
- इसके अलावा फोन के बैक में 2MP का एक और कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
- यह फोन 5,500mAh की बैटरी और 100W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें – BSNL के इस 365 दिन वाले सस्ते प्लान ने मचाई धूम, 4G इंटरनेट चलाने के लिए मिलेगा भरपूर डेटा