वनप्लस की तरफ से इस साल अप्रैल के महीने में Oneplus Nord CE4 को बाजार में पेश किया था। स्मार्टफोन लवर्स को इस स्मार्टफोन ने जमकर इंप्रेस किया था। इसमें आपको शानदार डिजाइन के साथ साथ दमदार फीचर्स मिलते हैं। अगर आप वनप्लस का कोई स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि Oneplus Nord CE4 के प्राइस में कटौती की गई है जिसके बाद आप इसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
गौरतलब है कि इस समय अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही जगहों पर सेल चल रही है। सेल ऑफर में स्मार्टफोन्स पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही जगहों पर Oneplus Nord CE4 के दाम में प्राइस कट किया गया है। ऐसे में इसे सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका है।
आपको बता दें कि Oneplus Nord CE4 में आपको रियर साइड में ग्लास पैनल मिलता है जो इसे डिफरेंट लुक देता है। इसके साथ ही इसमें आपको दमदार प्रोसेसर के साथ बड़ी रैम और बड़ी स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलता है। आइए आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
Oneplus Nord CE4 के दाम में आई गिरावट
अगर आप मिड रेंज सेगमेंट यानी 25 हजार रुपये तक का कोई धांसू स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Oneplus Nord CE4 इस समय फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन BBD Sale ऑफर में इसके दाम में कटौती की गई है। कंपनी ने इसके दाम 7% तक कम कर दिए हैं। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 23,180 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं।
Oneplus Nord CE4 के दाम में आई गिरावट।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट ग्राहकों को बैंक ऑफर भी दे रहा है। अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करते हैं तो आपको 5% तक का कैशबैक मिलेगा। अगर आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Oneplus Nord CE4 के स्पेसिफिकेशन्स
- Oneplus Nord CE4 में आपको 6.7 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
- डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
- परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफो में 4nm टेक्नोलॉजी बेस्ड Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
- Oneplus Nord CE4 में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको रियर पैनल में 50+8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- Oneplus Nord CE4 में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।