OnePlus लवर्स के लिए गुड न्यूज, जनवरी में लॉन्च होगा OnePlus 13R, जानें इसके धमाकेदार फीचर्स


OnePlus 13R India launch, OnePlus 13R Specs, OnePlus 13, snapdragon SOC, 50MP camera- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
जल्द लॉन्च होगा वनप्लस का धांसू स्मार्टफोन।

2024 का साल स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी धमाकेदार रहा। आने वाले साल की भी धमाकेदार ही रहने वाली है। सैमसंग जनवरी महीने में अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 को लॉन्च करने जा रहा है। सैमसंग के साथ ही इसी महीने में वनप्लस भी धमाका करने की प्लानिंग कर चुका है। अगर आप वनप्लस के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। जनवरी महीने में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 13 सीरीज को पेश करने जा रही है। 

आपको बता दें कि वनप्लस ने अपने होम मार्केट में पहले ही OnePlus 13 को लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। OnePLus 13R स्मार्टफोन OnePlus 13 को लो वेरिएंट होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में जनवरी 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

होम मार्केट में जल्द हो सकती है एंट्री

आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही OnePlus 13R को कई सारी सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। लीक्स की मानें तो कंपनी OnePlus 13R को चीन के मार्केट में दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा। लीक्स के मुताबिक अपने होम मार्केट में कंपनी इस स्मार्टफोन फोन OnePlus Ace 5 नाम से पेश कर सकती है। 

सामने आई डिटेल्स के मुताबिक OnePlus 13R में बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी दी जा सकती है। आप सिर्फ एक बार फुल चार्ज करके आसानी से 24 घंटे तक अपना काम चला सकते हैं। लीक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत OnePlus 13 से कम रह सकती है। OnePlus 13R को 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। 

OnePlus 13R के अगर कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.78 इंच का LTPO डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। इसमें आपको 1.5K रेजोल्यूशन दिया जा सकता है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6300mAh की बैटरी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- BSNL का यह प्लान Jio की तरफ झांकने भी नहीं देगा, 300 दिन के लिए दूर हो जाएगी टेंशन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *