Olympic GK Quiz: पेरिस ओलंपिक के किस विजेता को गिफ्ट में मिलेगी भैंस? जानें कुछ सवालों के जवाब


Olympic GK Quiz: पेरिस ओलंपिक का समापन हो गया. पेरिस ओलंपिक में कई नए रिकॉर्ड बने तो कुछ रोचक घटनाएं भी हुईं जो हमेशा याद की जाती रहेंगी. ऐसा ही एक वाक्‍या हुआ, जो काफी दिलचस्‍प है. दरअसल, पाकिस्‍तान के जैवलीन थ्रो एथलीट अरशद नदीम ने ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीता. बता दें कि उन्‍होंने यह गोल्‍ड मेडल भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को पछाड़ कर जीता था, लिहाजा उनके देशवासी खुशी से झूम उठे. उनके परिवार वाले भी खुशी से उछल पड़े. उनके ससुर ने तो उन्‍हें एक खास उपहार देने की घोषणा तक कर दी. उन्‍होंने इस बारे में स्थानीय मीडिया को यह भी बताया कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है. नदीम के ससुर ने उनकी इस उप‍लब्धि के लिए उपहार में भैंस देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं ओलंपिक से जुड़े कुछ सवाल जवाब जो विभिन्‍न परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं-

सवाल- पेरिस ओलंपिक में किस देश ने जीते सर्वाधिक मेडल?
-पेरिस ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल अमेरिका ने जीते अमेरिका 126 मेडल्‍स के साथ नंबर वन पर रहा.

सवाल- पेरिस ओलंपिक में किस देश को मिला दूसरा स्‍थान?
-पेरिस ओलंपिक में दूसरे स्‍थान पर चीन रहा. चीन ने कुल 91 मेडल जीते.

सवाल- पेरिस ओलंपिक में कितने देशों को नहीं मिला कोई मेडल?
– पेरिस ओलंपिक में करीब 114 देश ऐसे रहे जिन्‍हें कोई भी मेडल नहीं मिला.

सवाल- पेरिस ओलंपिक में भारत को कुल कितने मेडल मिले?
– पेरिस ओलंपिक में भारत को 6 मेडल्‍स मिले हैं इसमें एक सिल्‍वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं.

सवाल-पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में भारत किस स्‍थान पर है?
-पेरिस ओलंपिक की मेडल लिस्‍ट में भारत 71वें स्‍थान पर है. इससे पहले टोक्‍यो ओलंपिक में भारत सात मेडल के साथ 48वें स्‍थान पर है.

Tags: 2024 paris olympics, 2028 America Olympics, 2028 Olympics, Education, MPPSC, Upsc exam, Upsc topper



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *