Oh My God: मुन्ना को टारगेट कर बैठा था 15 फुट का विशाल अजगर, अचानक देखा तो…


हाइलाइट्स

धान की रोपनी के लिए खेत की जुताई के समय मिला 15 फुट का विशाल अजगर. 15 फुट के विशाल अजगर को पास में देखकर किसान के उड़े होश, दबे पांव भागे. रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने जंगल में छोड़ा, किसी भी सांप को नहीं मारने की अपील.

जमुई. बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला इलाके के एक गांव में धान की रोपनी करने गए किसान के खेत में 15 फुट का विशाल अजगर देख होश उड़ गए. धान के खेत में अजगर की बात तुरंत आग की तरह गांव में फैल गई. मामला सिमुलतला इलाके के टेलवा बाजार गांव के धोबियाटोला का है. बताया जा रहा है कि यहां मुन्ना कुमार नाम का एक किसान अपने खेत में धान की रोकने के लिए ट्रैक्टर से हल चल रहा था. इसी दौरान खेत में अचानक एक विशालकाय 15 फुट का अजगर दिखाई पड़ गया. विशाल अजगर को देख किसान के होश उड़ गए और वह खेत में काम करना छोड़ भाग खड़ा हुआ. फिर इसकी जानकारी तुरंत बाकी गांव वालों को लगी, तब वहां दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई. खेत में विशाल का अजगर देख किसानों के बीच में अफरा- तफरी मच गई. किसी गांव वाले की हिम्मत नहीं हुई कि वह खेत में जाए.

दरअसल, गांव वाले अजगर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे. गांव वालों को चिंता थी कि विशाल अजगर कहीं चला ना जाए या किसी बिल में घुस ना जाए, इस चिंता के साथ इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने ग्रामीणों को तत्काल ही गांव आने की बात कही और वहां से टीम चल पड़ी.

जमुई के धान खेत में मिले 15 फुट के अजगर का रेस्क्यू किया गया.

इसके बाद बगैर देरी किए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर मच्छरदानी लगाकर पकड़ लिया. वन विभाग की टीम विशाल अजगर को मच्छरदानी में पकेड़ उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद गांव वालों के साथ वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली.

मौके पर पहुंचे कर अजगर को पकड़ने वाले वन विभाग की टीम के वनपाल अजय कुमार ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई 15 फीट है. काफी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर मतदान में डाल जंगल में छोड़ा जा रहा है. वन विभाग की टीम ने गांव वालों से यह भी अपील की कहीं भी कोई सांप दिखे तो वन विभाग को सूचित करें, उसे नुकसान न पहुंचाएं.

Tags: Bihar News, Bizarre news, OMG News, Python Viral Video, Snake Rescue, Snake rescue operation, Snake rescue team, Snake Venom



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *