Nothing करने वाला है बड़ा धमाका, नए फीचर्स के साथ आ रहा है नया स्मार्टफोन


Nothing Phone 3, Nothing Phone 3, Tech News, Tech news in Hindi, Nothing Phone 3 Launch Date

Image Source : फाइल फोटो
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नथिंग जल्द करेगा धमाका।

ट्रांसपेरेंट डिजाइन से स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पहचान बनाने वाली दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Nothing एक बार फिर से बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है। नथिंग नए साल पर भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को पेश करने की प्लानिंग में है। यह स्मार्टफोन 2025 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जा सकता है। नथिंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

आपको बता दें कि पहले Nothing Phone 3 को इसी साल लॉन्च किया जाना था लेकिन बाद में कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने कहा था कि अपकमिंग फोन में एआई टच शामिल किया जा रहा जिसकी वजह से इसे साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। 

अभी कंपनी की तरफ से Nothing Phone 3 को लेकर किसी भी तरह की डिटेल्स शेयर नहीं की गई है लेकिन इसको लेकर लीक्स का बाजार गर्म है। कार्ल पेई की बातों पर ध्यान दे तो यह साफ है कि इस फोन में ढेर सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर्स मिलने वाले हैं। इस बार बैक पैनल में मिलने वाली एलईडी लाइट्स के पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। 

Nothing Phone 3 सीरीज में लॉन्च हो सकते हैं ये फोन्स

Nothing Phone 3 को लेकर आ रही लीक्स की मानें तो कंपनी एक नया प्रो वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। यह सीरीज का टॉप वेरिएंट हो सकता है। Nothing Phone 3 एक मिडरेंड सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा जबकि वहीं Nothing Phone 3 Pro एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इतना ही नहीं कंपनी सीरीज में एक तीसरा स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है जो कि Nothing Phone 3a हो सका है। 

Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  1. Nothing Phone 3 में कंपनी 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। 
  2. डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  4. इस स्मार्टफोन में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है।
  5. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- आपके Aadhaar Card का किसने किया मिसयूज, इस ट्रिक से तुरंत हो जाएगा खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *