NIRF Ranking 2024: देश की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है? आज nirfindia.org पर आएगी रैंकिंग, वेबसाइट पर रखें नजर


नई दिल्ली (NIRF Ranking 2024). केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आज, 12 अगस्त (सोमवार) को देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की NIRF रैंकिंग जारी करेगा. इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ व अन्य स्ट्रीम के कॉलेजों की ताजा रैंकिंग देखने को मिलेगी. मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विभिन्न कैटेगरी में टॉप कॉलेजों की रैंकिंग दोपहर 3 बजे ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर अपलोड कर दी जाएगी.

सभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्टूडेंट्स अपनी रुचि और भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने लगे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह मिल जाने से फैसला लेना आसान हो जाता है. NIRF रैंकिंग 2024 (NIRF Ranking 2024) चेक करके आप देश के टॉप कॉलेजों/ यूनिवर्सिटी के बारे में जान सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आप जहां एडमिशन लेने का मन बना रहे हैं, वह किस नंबर पर है.

NIRF Ranking 2024: करोड़ों स्टूडेंट्स के काम की खबर
सीयूईटी, जेईई, नीट, कैट, क्लैट व अन्य एंट्रेंस एग्जाम के जरिए देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में दाखिला लेने जा रहे करोड़ों स्टूडेंट्स NIRF रैंकिंग 2024 चेक करके एडमिशन का प्रोसेस आसान बना सकते हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आज यानी 12 अगस्त को देशभर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ और अन्य कॉलेजों की लेटेस्ट रैंकिंग जारी करेगा. बता दें कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कुल 12 कैटेगरी में टॉप कॉलेजों की रैंकिंग रिलीज करेंगे.

यह भी पढे़ं- नीट पीजी रिजल्ट कब आएगा? सिर्फ इस वेबसाइट पर रखें नजर, मिलेगा हर अपडेट

NIRF Ranking 2024: किस आधार पर बनती है रैंकिंग?
2015 से शिक्षा मंत्रालय हर साल उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी कर रहा है. यह रैंकिंग विभिन्न मानकों के आधार पर दी जाती है. इन स्टैंडर्ड में टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इन्क्लूजिविटी और पर्सेप्शन शामिल हैं. बता दें कि यह रैंकिंग जुलाई 2024 के पहले हफ्ते में जारी होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते इसमें देरी हो गई. NIRF रैंकिंग 2024 से जुड़ा हर अपडेट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई कब हुई थी, क्या है इसका इतिहास?

Tags: Delhi University, Education Minister, Education news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *