kolkata lady doctor rape and murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले से पूरे देश में उबाल है. कोलकाता से दिल्ली, भुवनेश्वर से लेकर भोपाल और पटना तक सभी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल बैठ गए हैं. बेहद नृशंस तरीके से की गई हत्या के चलते इसे निर्भया 2.0 कहा जा रहा है. आंदोलन पर बैठे डॉक्टरों का कहना है कि जब तक इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और इस मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंप दी जाती, वे काम पर नहीं लौटेंगे.
डॉक्टरों की न्याय को लेकर दहाड़ और स्ट्राइक के चलते देशभर के अस्पतालों में मरीजों की सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. ज्यादातर अस्पतालों में ओपीडी, वॉर्ड और इमरजेंसी सर्विसेज के लिए आ रहे मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं. लेडी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई दरिंदगी के बाद डॉक्टर इसे निर्भया कांड जैसा ही जघन्य कांड बता रहे हैं और गिरफ्तारी के बाद इस मामले को तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए लिस्ट करने की मांग पर अड़े हैं.
ये भी पढ़ें
ये शहर बना सांपों का फेवरेट अड्डा, 2 महीने में दो दर्जन लोगों को डसा, इस नाग ने मचा रखा है आतंक
इस देशव्यापी हड़ताल में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन, आईएमए, सभी राज्यों की मेडिकल एसोसिएशन, देशभर के एम्स सहित अन्य अस्पतालों की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशनों से जुड़े डॉक्टर शामिल हैं.
इन सभी डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है. डॉक्टरों की मांग है कि 15 अगस्त तक इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो. इसके साथ ही केस की फेयर जांच के लिए इसे सीबीआई को सौंपा जाए. इतना ही नहीं मृत लेडी डॉक्टर को इंसाफ मिलने के साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा के संबंध में कड़े कानूनों की मांग भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें
ये है आपके ब्रेन का सबसे बड़ा दुश्मन, पलक झपकते ही फाड़ देता है नसें, रोजाना आ रहे दर्जनों मरीज
Tags: Aiims doctor, Delhi news, Delhi news today, Kolkata News
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:28 IST