NEET PG 2024: नीट पीजी में हुए कई बड़े बदलाव, कम कर दी सेंटर्स की संख्या, मार्किंग में भी दिखेगा फर्क


नई दिल्ली (NEET PG 2024 Exam Date). नीट परीक्षा चर्चा में है. पहले नीट यूजी पेपर लीक मामला सुर्खियों में छाया रहा और अब नीट पीजी.. दोनों ही केस सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे और मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने इन पर अपना फैसला सुनाया. नीट पीजी 2024 परीक्षा को स्थगित करने से मना कर दिया गया है. कुछ बदलावों के साथ नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त 2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.

नीट पीजी 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड (NEET PG Admit Card) एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. किसी भी स्टूडेंट को नीट पीजी एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. नीट पीजी परीक्षा NBEMS द्वारा आयोजित की जाती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा प्रश्न पत्र, परीक्षा केंद्र, नॉर्मलाइजेशन आदि को लेकर जरूरी जानकारी शेयर की है.

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा में क्या बदलाव हुए?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (मेडिकल साइंसेस) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत है. NBEMS ने 11 अगस्त को होने वाली NEET PG 2024 की तैयारी पूरी कर ली है. नीट पीजी एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर की जानकारी दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने नीट पीजी 2024 परीक्षा से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की हैं. नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में होगी. जानिए साल 2024 में नीट पीजी परीक्षा में क्या बदलाव किए जा रहे हैं-

यह भी पढ़ें- 200 सवाल, 800 अंक, नीट पीजी परीक्षा में किस सेक्शन से क्या पूछा जाएगा?

1- NEET PG Exam Centre: 2.28 लाख स्टूडेंट्स, 500 एग्जाम सेंटर
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (मेडिकल साइंसेस) के प्रेसिडेंट डॉ. अभिजात सेठ ने मीडिया को बताया कि इस साल नीट पीजी परीक्षा के लिए 500 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. नीट पीजी परीक्षा केंद्र चुनते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो. पिछले साल नीट पीजी के लिए 1200 सेंटर बनाए गए थे लेकिन इस बार कई प्राइवेट वेंडर्स को नहीं चुना गया है. करीब 2.28 लाख स्टूडेंट्स 500 केंद्रों पर नीट पीजी परीक्षा देंगे.

2- NEET PG Exam Timings: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
नीट पीजी परीक्षा हमेशा सिर्फ एक शिफ्ट में आयोजित की जाती थी. लेकिन इस साल इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. नीट पीजी अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे उन्हें ज्यादा परेशानी होगी. बता दें कि 2.28 लाख परीक्षार्थियों में से आधे स्टूडेंट्स पहली शिफ्ट में एग्जाम देंगे और बाकी आधे दूसरी शिफ्ट में. नीट पीजी एडमिट कार्ड पर दर्ज जानकारी में स्टूडेंट्स को शिफ्ट की डिटेल मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- नीट पीजी परीक्षा कब होगी? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, 5 लोगों की वजह से…

3- NEET PG Question Paper: नीट पीजी प्रश्न पत्र कब बनेगा?
नीट पीजी परीक्षा पहले 23 जून 2024 को होने वाली थी. लेकिन नीट यूजी पेपर लीक मामले की सुनवाई के बीच इसे रद्द करने का फैसला लिया गया था. कई जगहों पर नीट पीजी पेपर लीक (NEET PG Paper Leak) होने की खबर भी फैल गई थी. नीट पीजी प्रश्न पत्र डिजिटली जनरेट किया जाता है. नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड इसकी सिक्योरिटी को लेकर काफी सख्त है. इसीलिए इस बार नीट पीजी पेपर एग्जाम वाले दिन की सुबह ही जनरेट किया जाएगा. इससे उसके लीक होने की कोई आशंका नहीं रहेगी.

4- NEET PG Normalization Process: नीट पीजी में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया क्या है?
NEET PG परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित होने की वजह से इस बार नॉर्मलाइजेशन (Normalization) प्रक्रिया अपनाई जाएगी. ‘नॉर्मलाइजेशन’ के जरिए यह अनुमान लगाया जाता है कि 2 शिफ्ट में हुई परीक्षा में किस शिफ्ट में पेपर कितना आसान या मुश्किल है. इसके अनुसार ही मार्क्स तय किए जाते हैं. अगर 1 शिफ्ट में स्टूडेंट्स का एवरेज स्कोर 100 में 95 है और दूसरी शिफ्ट में 85, और पाया जाता है कि दूसरी शिफ्ट का पेपर कुछ मुश्किल था तो नॉर्मलाइजेशन स्कोर फॉर्मूले के तहत दोनों शिफ्ट का स्कोर तय किया जाता है. इससे दूसरी शिफ्ट के स्टूडेंट्स का औसत स्कोर बढ़ जाता है और पहली शिफ्ट के स्टूडेंट्स से औसत स्कोर का उनका गैप कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें- SSC से लेकर UPSC तक.. हर परीक्षा में होंगे पास, रट लें ये करेंट अफेयर्स

Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *