NEET Counseling: देश में खुले कितने नए मेडिकल कॉलेज, कितनी बढ़ गईं MBBS की सीटें? यहां जानें सबकुछ


MBBS Seats in India, NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होने वाली है. इससे पहले जान लीजिए कि देश में कुल कितने नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं और उनके खुलने के बाद मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल कितनी सीटें बढ़ गई हैं. केंद्र सरकार ने सदन में इसका पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया है, जिसमें यह बताया गया है कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या अब 731 हो गई है वहीं, एमबीबीएस की सीटें एक लाख से अधिक हो गईं हैं.

कितने थे कॉलेज, कितनी थी सीटें?
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि देश में 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 731 हो गए हैं. इसी तरह एमबीबीएस की सीटों में भी इजाफा हुआ है. पहले एमबीबीएस की सीटें महज 51,384 थीं, जो अब बढ़कर 1.12 लाख हो गईं हैं. इस तरह देखा जाए तो एमबीबीएस की सीटों में 118 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि इसी तरह मेडिकल पीजी सीटों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. पीजी की सीटों में 133 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यह भी बताया कि सरकार की योजना हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की है. साथ ही हर राज्‍य में एक एम्‍स भी खोलने की योजना है. उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि जिले में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण में केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार की वित्‍तीय हिस्‍सेदारी का अनुपात 60 और 40 प्रतिशत का रहेगा.

नीट यूजी में कितने क्वालिफाई?
नीट यूजी परीक्षा में कुल 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी क्वालिफाई हुए हैं. ये सभी नीट यूजी काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे, लेकिन देश में एमबीबीएस की कुल सीटें एक लाख 12 हजार ही उपलब्ध हैं. नीट परीक्षा को लेकर उठे विवाद में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और फैसले के बाद अब इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जो 14 अगस्त से होनी है.

Tags: MBBS student, Medical Education, NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *