Neeraj Chopra Javelin Throw Live Updates Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज रात नीरज चोपड़ा एक्शन में होंगे। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज की नजरें लगातार दूसरे ओलंपिक गोल्ड पर लगी हैं। अब देखना होगा कि नीरज अपने मेडल को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं। इस बार फैंस को नीरज से 90 मीटर का आंकड़ा छूने की भी उम्मीद होगी जिसके लिए वह लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं। हालांकि नीरज को पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम और अन्य एथलीट से कड़ी टक्कर मिल सकती है।