NCERT में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 144000 मिलेगी सैलरी


NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी (Sarakri Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो बिना देर किए एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. एनसीईआरटी के इस भर्ती के जरिए  इतिहास, सोशल साइंस, पॉलिटिकल साइंस, एजुकेशन और अन्य जैसे कई विषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित) के पदों पर बहाली की जाएगी.

एनसीईआरटी के इन पदों के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 123 पदों पर बहाली की जाने वाली है. यह रिक्तियां नई दिल्ली, अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग सहित विभिन्न NCERT स्थानों के लिए है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.

एनसीईआरटी में इन पदों पर होगी बहाली
प्रोफेसर- 33 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 58 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित)- 32 पद
कुल पदों की संख्या- 123

एनसीईआरटी में नौकरी पाने की योग्यता और आयुसीमा
एनसीईआरटी के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयुसीमा होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

एनसीईआरटी में आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो भी यूआर (अनारक्षित), ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति), पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) और महिला कैटेगरियों के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. उम्मीदवारों को अपनी फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
NCERT Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
NCERT Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

एनसीईआरटी में ऐसे होगा चयन
एनसीईआरटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और शोध प्रकाशनों के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें…
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी
SSC MTS, हवलदार का भरा है फॉर्म, तो कल जरूर कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *