बैंक डकैती और शोरूम लुटेरों के अंतरजिला गिरोह का नवादा पुलिस ने किया उद्भेदन. गया में लूट की योजना विफल होने के बाद गिरोह के गुर्गों ने नवादा में लूटी थी एक बाइक. नवादा के एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि किस तरह पकड़ में आया ये कख्यात गुर्गे.
नवादा. बिहार की नवादा पुलिस ने अंतर जिला लुटेरा गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बैंक डकैती, ज्वेलरी के शोरूम में डकैती, रोड होल्डिंग समेत जघन्य लूट की घटना को अंजाम देते हैं. इस गिरोह के गुर्गे बिहार के कई जिलों में लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. कई जिलों के थाने में इन अपराधियों के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. हालांकि, इस गिरोह के 3 सदस्य अभी भी फरार हैं. नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने पूरे मामले का उद्भेदन किया है.
नवादा एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना लक्षमण पासवान पटना जिले के बख्तियारपुर का रहने वाला है. इसके नाम कुल 16 मामले पटना जिला के विभिन्न थाने में दर्ज हैं. इन मामलों में बैंक डकैती, लूट, जैसे जघन्य अपराध शामिल हैं. बेगूसराय का विकास कुमार, नालंदा बिहार शरीफ का गोल्डी सिंह, नालंदा दीपनगर का मैहर सिंह जी अलावे चुन्नू सिंह और नितेंद्र सिंह सभी मिलकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देते थे.
यह गिरोह गया में एक बड़ी लूट की योजना को अंजाम देने जा रहा था, मगर किसी कारण उस घटना को वो अंजाम नहीं दे सका. लौटते वक्त 27 जुलाई 2024 को हिसुआ थानाक्षेत्र के गुरुचक रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक युवक से हथियार की नोंक पर उसकी नई बुलेट बाइक की लूट की थी. घटना के बाद पीड़ित युवक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद एसपी ने एक एसआईटी का गठन किया था.
पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो सीसीटीवी फुटेज, मानव इनपुट के आधार पर गिरोह के एक सदस्य को बिहार शरीफ से गिरफ्तार किया. इनकी जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों को नालंदा, बख्तियारपुर एवं पटना से गिरफ्तर किया गया. इस दौरान पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई बुलेट बाइक, 3 अन्य लूटी हुई बाइक, एक देशी कट्टा, मैगजीन लगा हुआ सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक्स्ट्रा मैगजीन दो और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पूछताछ के दौरान इन्होंने अपना जुर्म कबूला और जब इन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड बताए तो नवादा पुलिस चौक गई. गिरोह के 3 गुर्गे अभी भी फरार हैं जिसे नवादा पुलिस ने जल्द ही पकड़ लिए जाने का दावा किया. इस प्रकार से नवादा पुलिस ने एक अंतरजिला लुटेरा गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
Tags: Nawada news
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 08:11 IST