Motorola G45 की फर्स्ट सेल हुई शुरू, 10 हजार रुपये से कम कीमत में मिलेगा 50MP कैमरे वाला फोन


moto g45 first sale, moto g45 first sale today, Motorola g45 5G, moto g45, moto g45 5g, moto g45 pri- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
मोटोरोला के धाकड़ स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू।

मोटोरोला भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वापसी कर चुका है। कंपनी ने पिछले एक साल में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में बाजार में Moto G45 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में वीगन लेदर बैक पैनल के साथ मार्केट में उतारा था। अगर आप मोटोरोला का नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज से Moto G45 5G की सेल भारत में शुरू हो गई है। 

अगर आप 10 हजार रुपये के बजट में कोई दमदार स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। Moto G45 5G की खास बात यह है कि इसे कंपनी ने कई सारे अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें आपको Brilliant Blue, Brilliant Green, Viva Magenta कलर ऑप्शन मिलते हैं। 

यहां शुरू हुई फर्स्ट सेल

अगर आप Moto G45 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में इसकी सेल शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट के साथ साथ आप इसे मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। फर्स्ट सेल ऑफर में आप इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इसमें मिलने वाला ऑफर कुछ ही समय के लिए होगा। 

आपको बता दें कि मोटोरोला ने Moto G45 5G  को स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 8GB तक की रैम का सपोर्ट मिलेगा। अगर आपको रैम कम लगती है तो आपको इसमें वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिलेगा। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Moto G45 5G के वेरिएंट और कीमत

मोटोरोला ने Moto G45 5G  को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। 4GB वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है जबकि वहीं 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। 

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को Moto G45 5G  पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। IDFC बैंक कार्ड से खरीदारी पर आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा। इस ऑफर के साथ बेस मॉडल को आप सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ 10 सितंबर तक ही रहेगा। 

Moto G45 5G  के धमाकेदार फीचर्स

  1. Moto G45 5G  में मोटोरोला ने 6.5 इंच का  एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 
  2. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। 
  3. Moto G45 5G  पर कंपनी एंड्रॉयड 15 के अपडेट के साथ तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी। 
  4. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। 
  5. मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया है। 
  6. इसमें आपको 8GB तकी रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया है। 
  7. Moto G45 5G डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
  9. मोटोरोला ने Moto G45 5G में 5000mAh की बैटरी दी है जो कि 20W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें- 1 सितंबर से ऑनलाइन पेमेंट में होने वाली है दिक्कत! Jio-Airtel-Vi यूजर्स को होगी परेशानी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *