Mohammad Kaif Birthday: मोहम्मद कैफ की गिनती भारत के बेहतरीन फील्डर्स में होती है। इसके अलावा उन्होंने दमदार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताए। उनका जन्म 1 दिसंबर 1980 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। वह 44 साल के हो चुके हैं और आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी कप्तानी में ही भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 की ट्रॉफी जीती थी। फिर उसी साल कैफ ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू किया।
भारत के लिए खेले 100 से ज्यादा वनडे मुकाबले
मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में साल 2000 में डेब्यू किया और इसके बाद टीम के लिए 13 टेस्ट मैचों में कुल 624 रन बनाए। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए साल 2002 में डेब्यू किया था और अगले कुछ सालों तक टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में अहम कड़ी रहे। उन्होंने 125 वनडे मुकाबले खेलते हुए कुल 2753 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल थे।
नेट वेस्ट ट्रॉफी में भारत को बनाया चैंपियन
मोहम्मद कैफ ने जनवरी 2002 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ नेट वेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में कैफ ने अपने बेहतरीन पारी के दम पर भारत को जीत दिलाई थी। इस मैच के बाद वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। तब मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 325 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक (109 रन) और नासिर हुसैन (115 रन) ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही अंग्रेजों की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही थी। जब इंग्लैंड ने मैच में 300 से ज्यादा रन बना लिए थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि अंग्रेजों की टीम आसानी से ये मुकाबला जीत जाएगी। लेकिन कैफ ने अपनी पारी से मैच का रुख बदल दिया था।
भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग (45 रन) और सौरव गांगुली (60 रन) ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की दमदार साझेदारी की। इन दोनों के आउट होते ही भारतीय टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से बिखर गया और टीम इंडिया अच्छी शुरुआत के बाद भी कम स्कोर पर सिमटती हुई नजर आ रही थी। दिनेश मोंगिया, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
कैफ को दिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
फिर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को संकट से उबार लिया। युवराज ने 69 रन बनाए। वहीं कैफ ने 75 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही टीम मैच तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से जीतने में सफल रही थी। कैफ को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
कॉमेंट्री में दिखा रहे हैं जलवा
मोहम्मद कैफ ने साल 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरा। वह राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 29 मैचों में कुल 259 रन बनाए। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच रह चुके हैं। इस समय वह विभिन्न चैनलों पर कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने खुद को क्रिकेट से जुड़ा हुआ रखा है।
यह भी पढ़ें:
टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने तोड़ा गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड, बना दिया महाकीर्तिमान
आखिरकार टूटा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा