Modi Diplomacy: कूटनीत‍ि का केंद्र बना भारत, 24 घंटे में इंडिया पहुंचे 5 देशों के नेता, हुए कई बड़े फैसले


01

किहारा मिनोरू और योको कामिकावा: जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा और रक्षा मंत्री किहारा मिनोरू टू प्‍लस टू वार्ता के ल‍िए भारत पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई बैठक में कई अहम समझौतों पर हस्‍ताक्षर क‍िए गए. दोनों देशों ने साफ कहा क‍ि ह‍िंंद प्रशांत क्षेत्र में क‍िसी की दादाग‍िरी नहीं चलने देंगे. जापान ने मुंबई हमले, पठानकोट हमले के दोष‍ियों को सजा देने की वकालत की. अलकायदा, आईएसएस, लश्कर और जैश पर ठोस कार्रवाई की मांग की. लेकिन सबसे अहम बात, भारत के तरंग शक्ति एक्‍सरसाइज में भाग लेने के लिए जापान एक फाइटर जेट भेजेगा. भविष्य में जापानी जहाजों की मरम्मत भारत में हो, इस पर चर्चा हुई. इतना ही नहीं, दोनों देश अपने सैन्‍य उपकरणों के इस्‍तेमाल पर भी चर्चा कर रहे हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *