Meta Connect 2024: फेसबुक का सबसे बड़ा ईयरली इवेंट आज यानी 25 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी अपने कई हार्डवेयर प्रोडक्ट्स को पेश कर सकती है, जिनमें VR हैडसेट से लेकर स्मार्ट ग्लास शामिल हैं। ये डिवाइसेज AI पावर्ड होंगे और पिछले वर्जन के मुकाबले इनमें अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। आइए, जानते हैं मेटा के इस एनुअल इवेंट में कौन से डिवाइसेज पेश किए जा सकते हैं…
Meta Quest 3S
फेसबुक की कंपनी का यह अफोर्डेबल वियरेबल VR हेडसेट आज पेश किया जा सकता है। इस स्मार्ट डिवाइस की कीमत 499.99 डॉलर यानी लगभग 25 हजार रुपये तक हो सकती है। यह पिछले साल आए Quest 2 को रिप्लेस करेगा। इसमें माइक्रोफोन, कैमरा और AI इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। मेटा का यह स्मार्ट डिवाइस अमेरिका और यूरोपीय बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल कंपनी चुनिंदा देशों में ही अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट्स पेश करती है।
Meta-Rayban
मेटा ने सन ग्लासेज बनाने वाले लाइफस्टाइल ब्रांड Rayben के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियां मिलकर इस साल Meta-Rayban Smart Glasses के नए मॉडल को पेश कर सकती हैं, जिनमें AI फीचर्स देखनो को मिल सकता है। यह स्मार्ट ग्लास स्लीक डिजाइन, बेहतर बैटरी लाइफ, इन्हेंस ऑडियो परफॉर्मेंस और AI कैपेबिलिटीज के साथ आ सकता है।
Orion AR Glasses
इन दो वियरेबल डिवाइसेज के साथ-साथ कंपनी इस साल अपना पहला ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) बेस्ड ग्लास को भी लॉन्च कर सकती है। इसमें Meta Quest जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ-साथ ऑग्मेंटेड रियलिटी का एक्सपीरियंस भी मिल सकता है। रिपोर्ट की मानें तो मेटा के इस डिवाइस में होलोग्राफिक डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
इन डिवाइसेज के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलग-अलग फीचर्स की भी घोषणा की जा सकती है। साथ ही, कंपनी अपने Llama 3.1 लॉर्ज लैंग्वेज ओपन-सोर्स मॉडल की भी घोषणा कर सकती है। मेटा का यह एनुअल इवेंट Facebook पर लाइव देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – Android यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग, अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक ऐप्स