IND vs AUS: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसका आयोजन 26 दिसंबर से किया जाना है। यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। इसी बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे साल 1966 में बनाया गया था। उसके बाद से किसी भी खिलाड़ी ने इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा है।
आज भी अटूट है ये रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के ऐतिहासिक मैदानों में से एक है। दुनिया का हर बल्लेबाज इस वेन्यू पर बड़ी पारी खेलने का सपना जरूर देखता है। साल 1966 में एक बल्लेबाज ने अपने इसी सपने के साकार करते हुए इस वेन्यू पर 307 रन बना डाले। यह इस वेन्यू पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है। आज तक किसी भी अन्य खिलाड़ी ने इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा है। यहां तक कि किसी भी बल्लेबाज ने यहां पर तिहरा शतक तक नहीं जड़ा है। बॉब काउपर वो बल्लेबाज थे जिन्होंने इस वेन्यू पर 307 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज
- बॉब काउपर – 307 रन
- डॉन ब्रैडमैन – 270 रन
- ग्राहम यालोप – 268 रन
- रिकी पोंटिंग – 257 रन
- जस्टिन लैंगर – 250 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती होने जा रही है। भले ही 307 रन के स्कोर को नहीं तोड़ा जा सके, लेकिन कम से कम अच्छी बल्लेबाजी कर पाना एक बड़ी चुनौती होगी। मेलबर्न की पिच अपनी बाउंस के लिए काफी मशहूर है। टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए पिछले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव ज्यादा होगा।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए हो सकती है मुश्किल, कहीं भारी ना पड़ जाए ये प्लान
मोहम्मद शमी को लेकर BCCI ने दिया सबसे बड़ा अपडेट, अब सपना रह जाएगी ये ट्रॉफी