Maharashtra Board Exam 2025: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा कब होगी? जारी हुआ 10वीं, 12वीं का शेड्यूल


नई दिल्ली (MSBSHSE Maharashtra Board Exam 2025). कई स्टेट व सेंट्रल बोर्ड ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 में होगी. महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी यानी 10वीं और एचएससी यानी 12वीं परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल रिलीज कर दिया है. साल 2025 में महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं शेड्यूल के अनुसार एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

पिछले कुछ सालों की तुलना में महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 जल्दी शुरू हो रही है. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 शेड्यूल, टाइमिंग व अन्य जरूरी नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर अपलोड किए जाएंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह महाराष्ट्र बोर्ड वेबसाइट पर आने पर हर लेटेस्ट अपडेट पर अपनी नजर रखें. महाराष्ट्र बोर्ड ने मुख्य परीक्षा डेट के साथ ही प्रैक्टिकल्स का शेड्यूल भी रिलीज कर दिया है.

Maharashtra Class 10 board exam 2025: महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 10 परीक्षा शेड्यूल 2025
महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 10 (सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट, एसएससी) परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 (शुक्रवार) से 17 मार्च 2025 (सोमवार) के बीच होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 12वीं परीक्षाओं के 10 दिन बाद शुरू की जाएंगी और 1 दिन पहले खत्म हो जाएंगी. वहीं, महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा 3 फरवरी 2025 (सोमवार) से 20 फरवरी 2025 (गुरुवार) के बीच होंगे. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 शेड्यूल में कोई बदलाव होने पर वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है? इस IIT से पास होकर मिलेगा करोड़ों का पैकेज

Maharashtra Class 12 board exam 2025: महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 12 परीक्षा शेड्यूल 2025
महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 12 (हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट) और हायर सेकंडरी वोकेशनल कोर्स की लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2025 (मंगलवार) से 18 मार्च 2025 (मंगलवार) के बीच होगी (MSBSHSE HSC Exam 2025). वहीं, प्रैक्टिकल, ओरल और इंटरनल असेसमेंट परीक्षाएं 24 जनवरी 2025 (शुक्रवार) से 10 फरवरी 2025 (सोमवार) के बीच होंगी. सभी स्कूलों को तय शेड्यूल क बीच इंटरनल, ओरल और प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करवानी होंगी.

Maharashtra Board Exam 2025 Date: डेटशीट पर दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 डेट पर कोई आपत्ति होने पर स्टूडेंट्स, अभिभावक या शिक्षक मेल के जरिए ऑफिशियल्स को सूचित कर सकते हैं. इसके लिए वह 23 अगस्त 2024 (शुक्रवार) तक बोर्ड सेक्रेटरी की ईमेल आईडी secretary.stateboard@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा जल्दी आयोजित की जा रही है. हर साल महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट जून तक जारी किया जाता था. लेकिन इस बार अप्रैल-मई तक आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- कौन सी यूनिवर्सिटी है टॉप पर और कौन सी है फिसड्डी? सरकार ने जारी की लिस्ट

Tags: 12 Board Exam, Board exams, Maharashtra News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *