MacBook Air M2 के दाम में हुई भारी कटौती, 43 हजार रुपये से ज्यादा का मिल रहा है डिस्काउंट


apple macbook air m2, macbook air m2 massive price cut, macbook air m2 price drop in india- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ऐप्पल लैपटॉप को सस्ते में खरीदने का सबसे बढ़िया मौका।

अगर आप एक लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। ऐप्पल के लैपटॉप काफी महंगे आते हैं जिसकी वजह से हर कोई इन्हें खरीद पाता। अगर आप भी काफी दिनों से ऐप्पल लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन अधिक कीमत होने की वजह से नहीं ले पा रहे थे तो अब टेशन लेने की जरूरत नहीं है। Apple Macbook Air सीरीज के लैपटॉप को आप हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि आपके पास Apple MacBook Air M2 को सबसे कम दाम में खरीदने का शानदार मौका है। अभी सस्ते में ऐप्पल लैपटॉप लेने का सपना पूरा करने का सबसे बढ़िया समय है। आप अभी MacBook Air M2 को उसके लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार अपने ग्राहकों के लिए MacBook Air M2 पर धमाकेदार डील लेकर आया है। 

Apple Laptop की कीमत में भारी गिरावट

MacBook Air M2 इस समय फ्लिपकार्ट पर 1,54,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। हालांकि आपको इसे खरीदने के लिए ये कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। अभी इस मॉडल पर कंपनी ग्राहकों को 28% की बड़ी छूट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 1,10,990 रुपये में खरीद सकते हैं।  

28% के फ्लैट डिस्काउंट में आप MacBook Air M2 में इस समय 43 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट Flipkart Axis Bank Card में ग्राहकों को 5% का कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा अगर आप AU credit कार्ड से ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। 

MacBook Air M2 को खरीदने पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। अगर आप अपना पुराना लैपटॉप देते हैं तो इसमें आप अपने 35,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके लैपटॉप की फिजिकल और वर्किंग कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

MacBook Air M2 के फीचर्स

MacBook Air M2 में कंपनी ने 13.6 इंच की IPS स्क्रीन दी है। यह प्रीमियम लैपटॉप Apple M2 चिपसेट दिया गया है जो कि macOS पर रन करताहै। इसमें ऐप्पल ने 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है। इसके डिस्प्ले में आपको 2560 x 1664 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूजर्स को Display Port, Thunderbolt, WiFi, Bluetooth v5.0, 2 x USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है। 

साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कंपनी ने इसमें चार स्पीकर्स के साथ वाइड स्टीरियो साउंड दिया है। लैपटॉप में डॉल्बी एटमास का सपोर्ट भी मिलता है। MacBook Air M2 को पॉवर देने के लिए इसमें 52.6Wh की बैटरी दी गई है जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- BSNL का 105 दिन वाला सस्ता धमाकेदार प्लान, हर दिन मिलेगा 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *