LLC 2024 auction: ऑक्शन में खाली हाथ रहे ये दिग्गज खिलाड़ी, नहीं मिला खरीदार


LLC 2024 auction- India TV Hindi

Image Source : LLC
LLC 2024 auction

Full list of unsold players in LLC 2024 Auction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बोली लगी लेकिन हर किसी को खरीदार नहीं मिल सका। इस ऑक्शन में छोटे ही नहीं बल्कि बड़े नाम वाले कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। जो बड़े नाम अनसोल्ड रहे, उनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, एरोन फिंच, शॉन मार्श और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। हालांकि अब भी इन खिलाड़ियों के बिकने की उम्मीद है। ऑक्शन के इतर LLC की सभी 6 टीमों के पास अभी भी अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों को कम दाम में खरीदने का मौका होगा।

LLC 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट: तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश रामदीन, टिम पेन, आरोन फिंच, शॉन मार्श, मार्टिन गुप्टिल, तमीम इकबाल, हाशिम अमला, प्रॉस्पर उत्सेया, निकी बोजे, आरपी सिंह, ब्रेट ली चेतन सूर्यवंशी, जेसी राइडर, टिम ब्रेसनन, जेम्स फ्रैंकलिन, मैट प्रायर, जस्टिन केम्प, उपुल थरंगा, विलियम पोर्टरफील्ड, काइल कोएट्जर, कैलम मेक्लोड, कैमरून व्हाइट, मोहम्मद अशरफुल, ग्रीम स्वान, माजिद हक, थिलन तुषारा, टिम मुर्तघ, फरहान बेहराडियन, आलोक कपाली, करीम सादिक, बेन कटिंग, आशान प्रियंजन, वुसी सिबांडा, लाहिरू थिरिमाने, एड जॉयस, टॉम कूपर, चमारा कपुगेडेरा, वेवल हिंड्स, माइकल क्लिंगर, शहरयार नफीस, कबीर अली, मिशेल मैक्लेनाघन, प्रवीण कुमार सुलेमान बेन, काइल जार्विस, टॉड एस्टल, दिलहारा फर्नांडो, स्टीवन फिन, रयान साइडबॉटम, जॉन मूनी, नील ब्रूम, चमारा सिल्वा, कैलम फर्ग्यूसन, नवरोज मंगल, हेनरी डेविड्स, रिकार्डो पॉवेल, प्रेस्टन मोमसेन, देवेंद्र बिशू, रंगना हेराथ, प्रज्ञान ओझा, धम्मिका प्रसाद, स्वप्निल एंडसोकर, जोनाथन कार्टर, दिमित्री मैस्करेनहास, सचिथ पथिराना रोबी फ्राइलिनक, रजत भाटिया, दिलरुवान परेरा, मनविंदर बिस्ला, महेला उदावटे, सोलोमन मायर, जेसन मोहम्मद, एस बद्रीनाथ, जेवियर मार्शल, डैरेन गंगा, आरोन रेडमंड, जोहान लोउ, बालचंद्र अखिल, अशोक डिंडा, डिर्क नन्नेस, तवांडा मुपारिवा, विलियम पर्किन्स, टिम एम्ब्रोस, पुनित बिष्ट, उस्मान अफजल, केविन कूपर, चिंताका जयसिंघे, लोकेश ताकावाले, रवि जांगिड़, पारस डोगरा, गैरी बैलेंस, कथरुवान विथनगे, यशपाल सिंह, क्रिस बार्नवेल, निक कॉम्पटन, गिहान रूपासिंघे, शादाब जकाती अजमल शहजाद, एलियास सनी, ईश्वर पांडे, रयाद अमृत, दिशांत याग्निक, धीमान घोष, पुनीत यादव, चिदम्बरम, गौतम, अमित पौनिकर, हमजा, तारिक, सौरभ बांदेकर, नाथन रियरडन, समन, जयंथा, तरुवर कोहली, इयान देव सिंह, पॉल वाल्थाटी, देबब्रत दास, परवेज़ अजीज, इनामुल हक जूनियर, माइकल बीयर, डेरेन पॉवेल, कोरी कोलीमोर, इम्तियाज अहमद, पॉल एडम्स, अमिला अपोंसो, समद फलाह, अविनाश यादव, जॉन केंट, ध्रुव रावल, अर्नब नंदी, समीउल्लाह बेग, मनन शर्मा अमित उनियाल, अभिषेक झुनझुनवाला, आंद्रे मैककार्थी, टीनो बेस्ट, रविकांत शुक्ला, असद फुदादीन, शफीक खान, शिवकांत शुक्ला, ईश्वर चौधरी, दवे मोहम्मद,नयन दोशी,विकास टोकस,मोंटी पनेसर,पंकज राव,रणजीत माली,स्टुअर्ट मीकर,ट्रेंट कोपलैंड,सुदीप त्यागी।

यह भी पढ़ें:

LLC Auction 2024: रिटायर्ड खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जानें कौन बिका सबसे महंगा

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए करना होगा ये काम, दिग्गज कोच ने भारत को दिया जीत का मंत्र

 

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *