Kolkata Doctor Murder Case: 'वो अकेला ऐसा नहीं कर सकता', दर‍िंदे संजय रॉय की सास ने खोला काला चिट्ठा, कहा-जो सच वही बोलूंगी


सीबीआई कोलकाता के आरजी कर हॉस्‍प‍िटल में डॉक्‍टर बिट‍िया की मौत का सच जानने में जुटी हुई है. अस्‍पताल का कोना-कोना छान मारा. जून‍ियर डॉक्‍टर के दोस्‍तों, अस्‍पताल के अध‍िकार‍ियों और यहां तक क‍ि गार्ड तक से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई मजबूत सुराग हाथ नहीं पता चला है. इस बीच कत्‍ल के आरोपी संजय रॉय की सास ने चौंकाने वाला खुलासा क‍िया. उसने बताया क‍ि संजय रॉय का व्‍यवहार कैसा है? क्‍या वो कत्‍ल कर सकता है या नहीं.

संजय रॉय की सास ने दुर्गा देवी ने कहा, उसके साथ मेरी बेटी की दूसरी शादी थी. हमें उसकी पहली शादी के बारे में पता था, लेकिन उसने बताया क‍ि तलाक हो चुका है. इसल‍िए हम शादी के ल‍िए राजी हो गए. मगर शादी के 6 महीने बाद ही वह मेरी बेटी को प्रताड़ि‍त करने लगा. उसे खूब मारता था. उसकी वजह से मेरी बेटी बीमार रहने लगी. उसकी पिटाई की वजह से मेरी बेटी का बच्‍चा नुकसान हो गया. शादी के 2 साल भी नहीं हुए थे क‍ि उसकी प‍िटाई की वजह से मेरी बेटी की मौत हो गई.

R G Kar Rape Murder: TMC नेताओं के बिगड़े बोल, सांसद बोले- हड़ताल के नाम पर बॉयफ्रेंड के साथ हैं डॉक्टर, दूसरे बोले- महिलाएं रात में न करें काम

अब चाहे उसे फांसी दे दो
दुर्गा देवी ने कहा, उसकी पिटाई से डरकर हमने कालीघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेक‍िन पुल‍िस में उसका इतना दबदबा था क‍ि थाने वालों ने लौटा दिया. कहा, आगे से ऐसा करेगा तो हमें बताएं. वह हम पर धौंस जमाता था. कहता था क‍ि पुल‍िस में काम करता हूं. कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. अब चाहे उसे फांसी दे दो. लेकिन एक बात तो तय है क‍ि संजय अकेला ये काम नहीं कर सकता है. उसमें इतनी ह‍िम्‍मत नहीं है. जहां ये गलत है, गलत बोलती हूं और जहां जैसा है वैसा बोलूंगी.

जांच एजेंसियों को भी शक
संजय रॉय की सास के इस बयान से इस बात का इशारा जरूर मिलता है क‍ि जूनियर डॉक्‍टर के कत्‍ल में सिर्फ वो शामिल नहीं है. लड़की के माता-पिता भी पहले ही कह चुके हैं क‍ि अस्‍पताल के कई और लोग इस घटना में शाम‍िल हो सकते हैं. जांच एजेंसियां भी इसके पीछे और लोगों के होने का अंदेशा जता रही हैं. उन्‍हें शक है क‍ि इसके पीछे कुछ बड़े लोग हो सकते हैं. सच्‍चाई छिपाई जा रही है.

Tags: Kolkata News, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *