Kolkata Doctor Murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज (Kolkata Rape Murder) में एक महिला डॉक्टर के रेप व हत्या के मामले से देश में उबाल है जगह जगह डॉक्टर्स गुस्से में हैं और कई जगहों पर हड़तालें भी हुईं. अभी यह मामला चल ही रहा था कि असम के एक मेडिकल कॉलेज ने विवादास्पद एडवाजरी जारी कर दी कॉलेज ने अपनी एडवाजरी में महिला डॉक्टरों को रात के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी और कहा कि कॉलेज के महिला डॉक्टर्स और कर्मचारी रात में कैंपस में निकलने से बचें. जिसको लेकर जब चारों तरफ आलोचना हुई तो कॉलेज की ओर से अब इस एडवाजरी को वापस ले लिया गया.
किस कॉलेज ने जारी की एडवाजरी
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (Kolkata Rape Murder)की घटना के बाद असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज (Silchar Medical College) ने अपनी फीमेल स्टॉफ व डॉक्टर्स के लिए एक एडवाजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि महिला डॉक्टर्स व कर्मचारी रात के समय कही भी अकेले घूमने से बचें.
एडवाजरी में क्या कहा गया?
यह एडवाजरी सिलचर मेडिकल कॉलेज (Silchar Medical College) के अधीक्षक भास्कर गुप्ता की ओर से जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि महिला डॉक्टर्स रात के समय अंधेरे में और सुनसान जगहों पर जाने से बचें. इतना ही नहीं एडवाजरी में यह भी मेंशन किया गया था कि डॉक्टर्स और महिला स्टॉफ रात में हॉस्टल या लॉजिंग रूम से बाहर जाने से भी बचें. एडवाजरी में यह भी कहा गया कि अगर कोई महिला डॉक्टर या कर्मचारी कही बाहर जाती हैं तो पहले इसकी सूचना अधिकारियों को दें. एडवाजरी में अजनबी और संदिग्ध लोगों से दूर रहने की भी सलाह दी गई थी.
रद्द कर दी एडवाइजरी
सिलचर मेडिकल कॉलेज (Silchar Medical College)ने इस एडवाजरी को लेकर उठे विवाद के बाद इसे वापस ले लिया और इस एडवाजरी को रदद कर दिया गया है संस्थान की ओर से कहा गया है कि जल्द ही एक नई एडवाजरी जारी की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 13:24 IST